36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर शिक्षक से 40 हजार रुपये की लूट

कलेर (अरवल) : दिन के दोपहरी में हथियारों का भय दिखाकर अवकाश प्राप्त शिक्षक से 40 हजार रुपये की लूट कर ली. शिक्षक करपी प्रखंड के शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के बम्भई ग्राम के निवासी बिशेश्वर मिश्र बताये जाते हैं. बम्भई ग्राम निवासी बिशेश्वर मिश्रा दोपहर करीब 12 बजे मेहंदिया स्थित पीएनबी से 40 हजार […]

कलेर (अरवल) : दिन के दोपहरी में हथियारों का भय दिखाकर अवकाश प्राप्त शिक्षक से 40 हजार रुपये की लूट कर ली. शिक्षक करपी प्रखंड के शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के बम्भई ग्राम के निवासी बिशेश्वर मिश्र बताये जाते हैं. बम्भई ग्राम निवासी बिशेश्वर मिश्रा दोपहर करीब 12 बजे मेहंदिया स्थित पीएनबी से 40 हजार रुपये निकाल कर ऑटो से घर जा रहे थे.

जैसे ही ऑटो जयपुर व उसरी के बीच में यानी, जयपुर देवी मंदिर के आगे पहुंचा ही था कि एक बाइक पर सवार तीन युवक अपने चेहरे को ढके थे. टेंपो को ओवर टेक करके रुकवाया. पहले टेंपो ड्राइवर शैलेश कुमार के पेट पर पिस्टल भिड़ा दी. ऑटो पर सवार लोग कुछ सोचते शिक्षक विशेश्वर मिश्र पर पिस्टल तान कर उनकी पैकेट में से 40 हजार रुपये निकाल लिया. उस ऑटो पर करीब 11 लोग सवार थे, लेकिन हथियार को देखकर किसी को भी विरोध करने का साहस नहीं हुआ.

ठगी का शिकार हुई युवती
घोसी जहानाबाद. लखावर गांव के रामचंद्र ठाकुर की पुत्री पूजा कुमारी से उचक्के ने खुदरा कराने के नाम पर आठ हजार रुपये ठग लिये. पूजा कुमारी ने बताया कि मैं गुरुवार को घोसी के लखावर पीएनबी बैंक से 10 हजार रुपये निकाल कर घोसी एसबीआई बैंक घोसी में जमा करने आयी थी, तभी बैंक में पूर्व से बैठा एक अजनबी ने कहा कि आपके पास खुदरा है तो दे दीजिये तो पूजा ने कहा कि मेरे पास खुदरा नहीं है, पर बार-बार कहने पर पूजा ने खुदरा दे दिया. उक्त लड़की ने जब पर्ची भर बैंक में जमा करने गयी तो दस हजार रुपये की जगह पर मात्र दो हजार रुपये ही थे, तो लड़की ने अपनी आपबीती बैंककर्मी को बताया, तब तक उचक्के भाग निकले थे. उक्त लड़की रोती हुई घर चली गयी. लोगों ने बताया कि इस तरह की घटना एसबीआई में आये दिन होती रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें