अरवल : जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह की उपस्थित में समाहरणालय परिसर में बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के लिए गांधी मैदान तक प्रभातफेरी निकाली गयी. विद्यार्थी अपने-अपने विद्यालय से प्रभातफेरी निकालकर समाहरणालय परिसर पहुंचे, जिसमें कर्मचारी, सेविका, सहायिका, जीविका दीदी, आशा के अलावे अन्य लोगों ने भाग लिया.
डीएम ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए यह सबसे सशक्त आंदोलन है. इन्होंने कहा कि उत्साह, लगन व एकजुटता के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 21 जनवरी को मानव शृंखला का निर्माण करना है.मानव शृंखला के माध्यम से बाल विवाह, दहेज उन्मूलन एवं शराबबंदी के खिलाफ विश्व को संदेश देने का कार्य किया जायेगा. प्रभातफेरी के सफल आयोजन के लिए सभी सम्मिलित लोगों को शुभकामना भी दी. प्रभातफेरी में शामिल लोग विभिन्न प्रकार के स्लोगन के माध्यम से लोगों को प्रोत्साहित कर रहे थे.
इसमें अगर बाल विवाह करोगे तो सीधे जेल जाओगे, बेटा-बेटी एक समान, दहेज प्रथा करे सबका अपमान आदि नारों से लोगों को जागरूक किया गया. उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर को गांधी मैदान में 30 दिसंबर को बालिकाओं का 18-18 ओवर एवं 31 दिसंबर को बालकों का 21-21 ओवर के क्रिकेट मैच का सेमीफाइनल आयोजित होगा. आम नागरिकों से अपील किया गया कि बालिकाओं की शादी 18 वर्ष व बालकों का 21 वर्ष की उम्र से पहले न करें.