सांसद अरुण कुमार ने लोगों को दी सौगात
Advertisement
विद्युतीकरण सिंचाई योजना का शुभारंभ
सांसद अरुण कुमार ने लोगों को दी सौगात अरवल ग्रामीण : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. जल ही जीवन है. जल के बगैर आदमी रह नहीं सकता है. उक्त बातें सांसद डॉ अरुण कुमार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय […]
अरवल ग्रामीण : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. जल ही जीवन है. जल के बगैर आदमी रह नहीं सकता है. उक्त बातें सांसद डॉ अरुण कुमार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण सिंचाई योजना का शुभारंभ सदर प्रखंड की रामपुर बैना पंचायत में करने के बाद कही.
इन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पीएम ने किसानों की बंजर भूमि को खेती योग्य बनाने के लिए उक्त भूमि पर विद्युत आपूर्ति बहाल कर बोरिंग कराकर खेतों की सिंचाई करने के लिए उचित व्यवस्था करने की योजनाएं चलायी है. इस योजना का लाभ किसानों को उठाने के लिए आह्वान किया. उक्त बंजर भूमि पर सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था हो जायेगी तो किसान खुशहाल होंगे. बोरिंग के लिए किसान संबंधित कार्यालय में जाकर आवेदन दे सकते हैं व इसका लाभ उठाने के लिए आह्वान किया. वहीं सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सात निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर नल-जल व पक्की नाली-गली योजना से लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है.
डीएम सतीश कुमार सिंह ने कहा कि सीएम के सात निश्चय योजना का कार्य जिस तरह से पंचायतों में चल रहा है व इसी तरह तेजी से कार्य चलता रहा तो वित्तीय वर्ष में पंचायत के अधिकांश वार्डों में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा दिया जायेगा. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण सिंचाई योजना का शुभारंभ बहादुर में किया गया है. इस मौके पर जदयू जिला जितेंद्र
पटेल, भाजपा के दीपक शर्मा, रालोसपा के शिव कुमार पासवान, सांसद प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह समेत अन्य कई गण्यमान्य
लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement