वंशी (अरवल) : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में करवाये गये मनरेगा योजना से कार्यों की मजदूरी बीते कई माह से नहीं मिली है जिसके कारण जॉब कार्डधारी मजदूर तथा ठेकेदार में तू-तू मैं-मैं होते रहता है. मजदूर विमल कुमार, सुनील, मंजु देवी, बबीता देवी, शुशीला देवी समेत कई लोगों ने जिला प्रशासन से शीघ्र ही ठेकेदार से मजदूरी दिलवाने की गुहार लगायी है. मजदूरों का कहना है कि फर्जी तरीके से जॉब कार्डधारियों के नाम पर मनरेगा के पदाधिकारी तथा कर्मी एवं बैंक में हमें अधिकारी के गहरी पैठ से लाखों रुपये की निकासी करने के बाद भी मजदूरों के मजदूरी नहीं दिया गया जिसके कारण मजदूरों के घर भोजन पर लाले पड़े है.
Advertisement
डीएम से मजदूरी के लिए लगायी गुहार
वंशी (अरवल) : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में करवाये गये मनरेगा योजना से कार्यों की मजदूरी बीते कई माह से नहीं मिली है जिसके कारण जॉब कार्डधारी मजदूर तथा ठेकेदार में तू-तू मैं-मैं होते रहता है. मजदूर विमल कुमार, सुनील, मंजु देवी, बबीता देवी, शुशीला देवी समेत कई लोगों ने जिला […]
मजदूरों ने बताया कि पंचायत में सैकड़ों ऐसे जॉब कार्ड बनाया गया है जो लोग कभी भी कहीं भी पंचायत के मनरेगा कार्य में काम नहीं किया है. मात्र इस जॉब कार्डधारी के खाते पर पैसा डाल कर निकाला जाता है. इसके एवज में जॉब कार्डधारी को बैंक में जाकर पैसा निकालने के एवज में 200 रुपये घर बैठे मिल जाते है. वहीं काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी लटक जा रही है.
मजदूर नेता मनोज दास ने जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह से शीघ्र ही फर्जी तरीके से हो रहे मनरेगा में राशि की लूट पर रोक लगाने की मांग किया है. वहीं शीघ्र ही साकड़ों गरीब मजदूरों को मजदूरों की भुगतान की मांग की है. वही जाचों परान्त फर्जी गांव कार्डधारी पर करवायी करने की मांग किया है. मजदूर नेता ने बताया कि मजदूरी को लेकर गरीब मजदूरों की आवाज को प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक चरणबद्ब तरीके से आंदोलन की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement