13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक पिस्टल, कारतूस व बाइक के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

एक पिस्टल, कारतूस व बाइक के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

अररिया: जोकीहाट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जोकीहाट पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई के क्रम में एक पिस्टल व आठ जिंदा कारतूस के दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि एक अपराधी भागने में सफल रहा. भागे गये अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. शुक्रवार को एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जोकीहाट थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद द्वारा जोकीहाट के फटकी चौक के समीप गश्ती की जा रही थी.

इसी दौरान टीवीएस बाइक पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस को शक होने पर उसका पीछा कर पकड़ा गया. हालांकि एक व्यक्ति भागने में सफल रहा. टीवीएस बाइक के साथ पकड़े गये दोनों व्यक्ति के साथ एक पिस्टल, आठ गोली, दो मोबाइल व चाकू बरामद किया गया. दोनों अपराधी बेलवा के रहने वाला मो मुख्तार व मो रहबर हैं. जबकि मो मंजर आलम भागने में सफल रहा.

मंजर आलम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ ने यह भी बताया कि दोनों पकड़े गए अपराधी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. बताया जाता है कि तीनों व्यक्ति मिलकर किसी घटना को अंजाम देने वाले थे, लेकिन जोकीहाट पुलिस के सक्रिय भूमिका के कारण दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें