17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की समस्या पर पत्थरबाजी के दूसरे दिन सुनसान रहा खजुरी साह टोला

पुलिस व पब्लिक के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दूसरे दिन गांव सुनसान दिखा. लोग दहशत में दिख रहे

प्रतिनिधि, भरगामा. खजूरी साह टोला में पुलिस व पब्लिक के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दूसरे दिन गांव सुनसान दिखा. लोग दहशत में दिख रहे हैं. भरगामा प्रखंड के एनएच 327 ई खजुरी साह टोला के पास मंगलवार को बिजली की लचर व्यवस्था पर सड़क जाम को लेकर पुलिस व पब्लिक के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इसमें पुलिस पब्लिक दोनों तरफ से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए. जिसमें पुलिस कर्मियों को भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक की देख रेख में सभी का प्राथमिक उपचार भी किया गया. इसी बीच ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा एक चौकीदार प्रदीप पासवान ग्रामीणों के द्वारा पिट गया. जिससे उसकी स्थिति गंभीर बन गयी. उसे भी स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिये भर्ती किया. जहां चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. हालांकि, इस हिंसक झड़प में दर्जनों ग्रामीण भी घायल हुए. जिनका निजी अस्पतालों में प्राथमिक उपचार किया गया. जबकि घटना को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी ने तीन थाना की पुलिस को घटनास्थल पर भेज कर स्थिति को सामान्य किया. वहीं भरगामा पुलिस ने 45 लोगों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. जिसमें तीन युवकों की गिरफ्तारी भी कर ली गयी है. प्राप्त जानकारी अनुसार प्राथमिकी दर्ज होने के बाद खजूरी साह टोला में दहशत व भय का माहौल देखा जा रहा है. गांव की सड़क सुनसान दिख रही है जबकि मुख्य मार्ग पर भी इक्का-दुक्का लोग हीं निकल रहे हैं. पुलिस कर्मी पर पत्थरबाजी के बीच दब कर रह गयी बिजली की समस्या. भरगामा. भरगामा प्रखंड के खजूरी साह टोला में पिछले तीन दिनों से बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश आखिरकार सड़क पर फूटा. ग्रामीण बिजली व्यवस्था में सुधार को लेकर सुबह से ही सड़क पर उतर गये व बांस बल्लों के सहारे राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई को जाम कर दिया. जिससे जाम स्थल के दोनों साइड छोटी बड़ी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें दिखने लगी. घटना की सूचना मिलते ही भरगामा पुलिस सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों को जाम हटाने को कहा. इसी बीच कुछ आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया. स्थिति बिगड़ते देख बीडीओ शशि भूषण सुमन, सीओ निरंजन कुमार मिश्र, दारोगा मनीष कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने भी ग्रामीण व बुद्धिजीवियों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी किसी भी सूरत में जाम हटाने को तैयार नहीं हुए व पत्थरबाजी करते रहे जो बाद में हिंसक झड़प का रूप ले लिया. इसी बीच उपद्रवियों के द्वारा दारोगा मनीष कुमार के सर पर जोरदार प्रहार कर दिया गया. जिस पर उनके सर से खून बहने लगा. वही दारोगा को बचाने व भीड़ को नियंत्रित करने के क्रम में आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हुए. साथ ही एक दर्जन के करीब स्थानीय प्रदर्शनकारी भी घायल हुए. जिसकी सूचना पुलिसकर्मियों ने एसपी अमित रंजन को दिया. तीन थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व आसपास का इलाका छावनी में तब्दील दिख रहा था. स्थानीय ग्रामीण बताते हैं जिस कारण को लेकर जाम की गयी वह मुद्दा हीं दबकर रह गया. जबकि घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारी ने 45 लोगों को सीसीटीवी फुटेज, वीडियो फुटेज के आधार पर चिह्नित करते हुए प्राथमिकी कर लिया है. जिसमें तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है. अब स्थानीय लोगों में दर्ज प्राथमिकी के बाद गिरफ्तारी का भय सताने लगा है. ग्रामीण कहते हैं कि बिजली की लचर व्यवस्था को सुधारने को लेकर जाम का मुद्दा इन विवादों के बीच दबकर रह गया. पुलिस से पिटाई महिला की पीड़ा जानने पहुंची पूर्व विधायक देवयंती यादव. भरगामा. नरपतगंज के पूर्व भाजपा विधायक देवयंती यादव बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ खजुरी साह टोला पहुंची. उन्होंने साह टोला में घर-घर जाकर पुलिस की पिटाई से घायल हुए लोगों से भेंट की व घटनाक्रम से अवगत हुई. पूर्व विधायक को पुलिस की पिटाई से घायल हुई भंगी समाज की आधा दर्जन से ज्यादा महिलाओं ने अपना जख्म दिखाया. पूर्व विधायक ने स्थानीय सरपंच रंधीर गुप्ता की पत्नी व पुत्री से भी भेट की. उन्होंने कहा कि जब जाम समाप्त हो गया था. इसके बाद पुलिस का टोले में घुसकर महिलाओं, बच्चियों को पिटाई करना पुलिस की बर्बर कार्रवाई है. उन्होंने कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाये कम है. उन्होंने कहा कि बिजली की मांग सार्वजनिक मांग थी. बिजली की कमी को लेकर लोग सड़क पर उतरे थे. पुलिस द्वारा जाम समर्थक को समझाने बुझाने का प्रयास नहीं किया गया. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि पुलिस बल में महिला पुलिस कर्मी क्यों नहीं थी. पुरुष पुलिस के द्वारा महिलाओं को बर्बरतापूर्ण तरीके से पिटाई की गयी. फारबिसगंज डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल का टोले में घुसकर महिलाओं व बच्चियों की निर्ममतापूर्ण पिटाई बर्बर कृत्य है. उन्होंने मामले के उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस बर्बर करवाई में शामिल पुलिस अधिकारी व पुलिस बल को चिह्नित कर करवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं करने की दिशा में वे सड़क पर उतरेंगी. मौके पर अशोक कुमार सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार मुन्ना, मंडल अध्यक्ष नित्यानंद मेहता, संजय झा,चुन्नू मेहता उपस्थित थे. 45 नामजद व अज्ञात 150 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज भरगामा. बिजली की अनियमित आपूर्ति को लेकर मंगलवार को खजुरी साह टोला में एनएच 327 ई जाम व प्रदर्शन के दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वही इस मामले में बीडीओ शशि भूषण कुमार सुमन के आवेदन 45 नामजद व लगभग 150 अज्ञात लोगो के खिलाफ भरगामा थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. इस मामले में गिरफ्तार लोगो में खजूरी साह टोला निवासी रौशन साह, रौशन कुमार साह, उमेश साह शामिल है. इधर, शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी व भरगामा के प्रभारी थानेदार संतोष कुमार पोद्दार ने बताया अररिया सुपौल एनएच 327 ई खजुरी साह टोला के पास हुई इस घटना में 45 लोगो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. तीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें