:36- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अरविंद यादव की स्मृति में शहर के काली मेला मैदान में चल रहे फारबिसगंज प्रीमियम लीग कांसम कप 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला चैंपियन इलेवन बनाम आरसीसी रामपुर के टीम के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबला में चैंम्पियन इलेवन ने आरसीसी रामपुर को हरा कर कप पर अपना कब्जा जमा लिया. फाइनल मुकाबले में आरसीसी रामपुर की टीम ने टॉस जीत कर क्षेत्र रक्षण का निर्णय लेते हुए चैंपियन इलेवन को पहले बल्लेबाजी करने के लिये आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी चैंपियन इलेवन की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 174 रन बनाये. जिसमें राजा सिंह ने 38 गेंद खेलकर शानदार 86 रन बनाये. जबकि जवाबी बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी रामपुर की टीम 18 ओवर में महज 113 रन ही बना कर ऑल आउट हो गयी.इस प्रकार चैंपियन इलेवन ने 63 रनों से आरसीसी रामपुर की टीम को हरा दिया. चैंपियन टीम के गेंदबाज आफताब ने 05 विकेट और मुन्ना मेंडिस 04 विकेट लिए.आफताब ने 23 रन और 5 विकेट ले कर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया.इस मौके पर मुख्य अतिथि मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, पूर्व मुख्य पार्षद अनूप कुमार जयसवाल, नप ईओ सूर्यानंद सिंह, कांसम ग्रुप के निदेशक समर गोयल, अक्षय सिंह, अक्षय ट्रेडर्स के प्रोप्राइटर सह श्रीराम सेना के प्रदेश अध्यक्षय अमित कुमार उर्फ डिंपल चौधरी दिवाकर चौरसिया, डिंपल चौधरी, सलीम शेख, आभाष बच्चन, भास्कर सिंह, आर्यन, सुशील यादव, रोहित यादव के अलावा टूर्नामेंट के आयोजक नप कर्मचारी संघ के सचिव सूरज कुमार सोनू ने अपने हाथों से विजेता टीम के कप्तान अविनाश कुमार व उप विजेता टीम के कप्तान इमरोज शेख को ट्रॉफी व अन्य पुरस्कार भेंट कर हौसला बढ़ाया. इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार का खेल का आयोजन हमेशा शहर में होते रहना चाहिये. उन्होंने कहा कि खेल का आयोजन युवाओं एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है. उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर आयोजक सुरज कुमार सोनू के प्रति आभार प्रकट किया. फाइनल मैच में कॉमेंटेटर की भूमिका में रोशन भारद्वाज व सुधांशु कुमार व अंपायर की भूमिका गुड्डू पासवान व राहुल राज ने सफलता पूर्वक निभाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है