फारबिसगंज : फारबिसगंज थानाक्षेत्र के सूखी सिरसिया गांव की रहने वाली एवं स्थानीय द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय की एक छात्रा का अपहरण हो जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में छात्रा के पिता ने स्थानीय थाना में आवेदन दे कर पांच लोगों को आरोपी बनाया है. दिये गये आवेदन में पीड़िता के पिता ने बताया है कि उनकी पुत्री शनिवार को नित दिन की तरह घर से विद्यालय के लिये निकली थी मगर घर नहीं पहुंची और उसका अपहरण कर लिया गया.
पीडित पिता ने आवेदन में बताया है कि उनकी पुत्री को पोठिया निवासी विवेक राम पिता गणेशी राम,गणेशी राम, कन्हैया ततमा पिता गुदरी ततमा एवं विवेक राम की मां तथा बहन ने बहला फुसला कर अपहरण कर लिया है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने बताया की छात्रा के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.