दिशा की बैठक में सांसद ने की शिक्षा योजनाओं की समीक्षा
Advertisement
शिक्षा के लिए घर-घर में दें दस्तक : तसलीमुद्दीन
दिशा की बैठक में सांसद ने की शिक्षा योजनाओं की समीक्षा अररिया : जिला विकास, समन्वय व निगरानी समिति, दिशा की बैठक में समिति के अध्यक्ष सह सांसद मो तसलीमुद्दीन ने शनिवार को शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए अभियान मोड में काम करने का आह्वान किया. टाउन हॉल में हुई समीक्षा बैठक में अक्षर आंचल […]
अररिया : जिला विकास, समन्वय व निगरानी समिति, दिशा की बैठक में समिति के अध्यक्ष सह सांसद मो तसलीमुद्दीन ने शनिवार को शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए अभियान मोड में काम करने का आह्वान किया. टाउन हॉल में हुई समीक्षा बैठक में अक्षर आंचल योजना के तहत कार्यरत टाला सेवकों व तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवकों से सांसद ने कहा कि केवल निर्धारित समय पर स्कूल जाने से योजना का मकसद पूरा नहीं होगा.
जिले भर से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे शिक्षा कर्मियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए सांसद श्री तसलीमुद्दीन ने कहा कि टोला सेवकों व शिक्षा स्वयंसेवकों पर एक बड़ी जिम्मेदारी डाली गयी है. नियमित रूप से समय पर स्कूल जाने के साथ-साथ उन्हें हर घर से बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने व अभिभावकों को जागरूक करने की भी जिम्मेदारी लेनी होगी.
इस अवसर पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ क अध्यक्ष अब्दुल कुद्दूस व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के अलावा साक्षर भारत व अक्षर आंचल योजना के प्रखंड समन्वयक, प्रेरक, केआरपी आदि भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement