सपना. नगर सरकार का गठन अब चंद फासलों के इंतजार पर है
Advertisement
बनेंगी सड़कें, िमलेगा शुद्ध जल
सपना. नगर सरकार का गठन अब चंद फासलों के इंतजार पर है अररिया : नगर निकाय चुनाव के नतीजे सबके सामने आ चुके हैं. नगर सरकार का गठन अब चंद फासलों के इंतजार पर है. लेकिन इस बीच नगरवासियों को गठित होने वाले नगर सरकार से शहर की बेहतरी की उम्मींदे भी ज्यादा हैं. नगर […]
अररिया : नगर निकाय चुनाव के नतीजे सबके सामने आ चुके हैं. नगर सरकार का गठन अब चंद फासलों के इंतजार पर है. लेकिन इस बीच नगरवासियों को गठित होने वाले नगर सरकार से शहर की बेहतरी की उम्मींदे भी ज्यादा हैं. नगर वासियों की माने तो करोड़ों की राशि खर्च किये जाने के बाद भी नगर परिषद का विकास अपेक्षाकृत कम हो पाया है. शहर में सड़कों का जाल तो बिछा लेकिन बहुत सारे सड़कों अब भी जर्जर हालात तो कच्ची पगडंडियां ही हैं. इन सड़कों पर चलने वाले नगरवासियों को सड़क की मरम्मत व पक्कीकरण की उम्मीदें परवान पर हैं. वार्ड संख्या दो, आठ, नौ, 28 आदि वार्डों में बिजली तो घर-घर पहुंची हैं
लेकिन बिजली के तार बांस के बल्ले के सहारे झूल रहे हैं, जबकि शहर के कुछ वार्डों में आज तक नाला का निर्माण मुकम्मल नहीं हो पाया है. जिन वार्डों में नाला का निर्माण हुआ है उन वार्डों में स्थित नाले का पानी शहर के बीच ही पसरा दिखता है. इसका मुख्य कारण नाले के गंदे पानी की निकासी के लिए ड्रैनेज का निर्माण नहीं होना बताया जा रहा है. कचरा निस्तारण से लेकर शहर को पर्यावरण से युक्त करने के सभी मापदंड भी नप बोर्ड की बैठकों में लिये गये दस्तावेजी खानापूर्ति बनकर ही रह गये हैं. स्वच्छ जलापूर्ति योजना के नाम पर नप ने लगभग 25 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर दी. लेकिन आज तक किसी के घर में नल का स्वच्छ जल नहीं पहुंच पाया है.
अब नये नगर सरकार से नगरवासियों को यही उम्मीदें हैं कि शहर का बहमुखी विकास हो साथ ही खर्च की गयी राशि शहर के शानदार विकास के रूप में भी दिखनी चाहिए. नतीजा शहर के विकास के लिए सही मानक का इंतजार हर किसी को है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement