17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम में गड़बड़ी को ले 36 एचएम पर गिर सकती है गाज

आधे से अधिक स्कूलों में पायी गयी गड़बड़ी 69 स्कूलों में हुई थी एमडीएम की जांच अररिया : एमडीएम की गुणवत्ता, उपस्थित बच्चों से अधिक की रिपोर्टिंग व मीनू के अनुपालन पर उठ रहे सवाल के मद्देनजर एमडीएम कार्यालय एक बार फिर सख्त हो गया है. सख्ती का आलम यह है कि बीते दो दिनों […]

आधे से अधिक स्कूलों में पायी गयी गड़बड़ी

69 स्कूलों में हुई थी एमडीएम की जांच
अररिया : एमडीएम की गुणवत्ता, उपस्थित बच्चों से अधिक की रिपोर्टिंग व मीनू के अनुपालन पर उठ रहे सवाल के मद्देनजर एमडीएम कार्यालय एक बार फिर सख्त हो गया है. सख्ती का आलम यह है कि बीते दो दिनों की जांच के दौरान ही आधे से अधिक स्कूलों में कई तरह की कमियां पायी गयीं. इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों पर आर्थिक दंड लगना तय माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार जिले के दो प्रखंडों के 69 स्कूलों में टीम गठित कर जांच करायी गयी. इनमें से 36 स्कूलों में एमडीएम में गड़बड़ी पायी गयी. एमडीएम में मिल रही शिकायतों को ले डीपीओ ने स्कूलों में संचालित एमडीएम की जांच के लिए एक टीम गठित किया.
इस टीम में डीपीएम, डीआरपी व बीआरपी को शामिल किया गया. टीम द्वारा 10 मई को फारबिसगंज प्रखंड के 33 विद्यालयों व 15 मई को अररिया प्रखंड के 36 विद्यालयों में एमडीएम की जांच की गयी. जांच के दौरान सभी विद्यालयों में एमडीएम के संचालन में गड़बड़ी पायी गयी. इनमें बच्चों की उपस्थिति से अधिक रिपोर्टिंग प्राय: सभी विद्यालयों से की गयी थी. इसके अलावा मीनू का अनुपालन में अनियमितता पायी गयी. इस दौरान किचेन शेड की साफ- सफाई, बच्चों की उपस्थिति,
पंजी का संधारण एवं खाद्यान्न के भंडारण की जांच की गयी. प्राय: सभी स्कूलों में कमी पायी गयी. लेकिन इन विद्यालयों में से फारबिसगंज के 19 व अररिया के 17 विद्यालयों में सबसे ज्यादा गड़बड़ी पायी गयी. इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को विरुद्ध आर्थिक दंड लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शेष प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जांच के दौरान पाया गया कि सप्ताह में दो दिन मिलने वाले मौसमी फल किसी भी विद्यालय में नहीं बांटे जाते हैं. इसके अलावा मीनू का अनुपालन नहीं होता है और बच्चों की संख्या उपस्थिति से अधिक रिपोर्टिंग की जाती है.
सोमवार चावल, मिश्रित दाल एवं हरी सब्जी
मंगलवार जीरा चावल एवं आलू सोयाबीन की सब्जी
बुधवार खिचड़ी हरी सब्जी युक्त, चोखा, केला/मौसमी फल
गुरुवार चावल, मिश्रित दाल एवं हरी सब्जी
शुक्रवार पुलाव एवं काबुली/लाल चना का छोला
शनिवार खिचड़ी हरी सब्जी युक्त, चोखा, केला/मौसमी फल
कहते हैं डीपीओ
इस संबंध में एमडीएम डीपीओ सुभाष कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में एमडीएम को दुरुस्त करने के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिस किसी भी विद्यालय में एमडीएम में गड़बड़ी पायी जाती है तो वहां के प्रधानाध्यापकों पर गाज गिरनी तय है. फिलहाल 36 प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आर्थिक दंड निर्धारण किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें