गुप्त सूचना पर रानीगंज पुलिस को मिली सफलता
Advertisement
आधा दर्जन कफ सीरप के साथ गैरेज मालिक हुआ गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर रानीगंज पुलिस को मिली सफलता रानीगंज : मुख्यालय स्थित एक मोटरसाइकिल गैरेज से मंगलवार को रानीगंज पुलिस ने आधा दर्जन कफ सीरप के साथ गैरेज मालिक को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गुप्त सूचना पर रानीगंज थाना के एएसआइ गिरजानंद प्रतिहस्त ने पुलिस बल के सहयोग से कफ सीरप के अवैध […]
रानीगंज : मुख्यालय स्थित एक मोटरसाइकिल गैरेज से मंगलवार को रानीगंज पुलिस ने आधा दर्जन कफ सीरप के साथ गैरेज मालिक को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गुप्त सूचना पर रानीगंज थाना के एएसआइ गिरजानंद प्रतिहस्त ने पुलिस बल के सहयोग से कफ सीरप के अवैध कारोबार को सामने लाया है. मामले को लेकर थाना में एएसआइ श्री प्रतिहस्त के बयान पर कांड संख्या 171/17 दर्ज किया गया है. अपने आवेदन में एएसआइ ने कहा कि रानीगंज बाजार स्थित लल्लू यादव के मकान में किराये पर संचालित एक मोटरसाइकिल गैरेज में अवैध तरीके से कफ सीरप बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली.
संबंधित सूचना के आलोक में तत्परता के साथ पुलिस बल के साथ मौके पर छापामारी की गयी. गैरेज की विधिवत तलाशी के दौरान कागज में ढक कर रखे एक सौ एमएल के छह बोतल कफ सीरफ बरामद किया गया. इसके साथ ही मौके से गैरेज मालिक ताराबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत झऊवा वार्ड संख्या पांच निवासी मो तसलीमुद्दीन के पुत्र परवेज आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गैरेज से बरामद कफ सीरफ के संबंध में मौके पर परवेज द्वारा कोई कागजात पुलिस के समक्ष पेश नहीं किया गया. कफ सीरप अवैध रूप से भंडारण कर नशा के लिए बिक्री करना गैर कानूनी अपराध को लेकर बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 सहित अन्य सुसंगत धारा के तहत पुलिस ने आरोपित किया है. पूछताछ के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement