पुलिस व उत्पाद विभाग को होगी इसे पकड़ने की चुनौती
Advertisement
पेपर बैग में आने लगी शराब
पुलिस व उत्पाद विभाग को होगी इसे पकड़ने की चुनौती अररिया : अब शराब के अवैध कारोबारी मैंगो फ्रूटी के 180 एमएल वाले पेपर बैग की तरह पेपर बैग में शराब लाकर लोगों तक पहुंचा रहे हैं. इसका खुलासा रविवार को हुआ. जब बरामद अंगजी शराब के साथ दो पेपर बैग में शराब बरामद हुई. […]
अररिया : अब शराब के अवैध कारोबारी मैंगो फ्रूटी के 180 एमएल वाले पेपर बैग की तरह पेपर बैग में शराब लाकर लोगों तक पहुंचा रहे हैं. इसका खुलासा रविवार को हुआ. जब बरामद अंगजी शराब के साथ दो पेपर बैग में शराब बरामद हुई. इसमें एक मैकडोवेल का तो दूसरा रम का था. इसे देख लोग हैरत में पड़ गये. दोनों ही बंगाल निर्मित था.
ऐसे तस्करों को पकड़ना पुलिस के चुनौती होगा. अगर उस पेपर बैक वाले शराब को पॉलीथीन में डालकर हाथ में ले चलेगा या फिर बाइक के हैंडिल में लटका कर भी चलेगा. तो न तो किसी को शक होगा और न ही पहली नजर में वह पकड़ में ही आयेगा. सूत्रों के मुताबिक पेपर बैक वाले शराब की खेप इन दिनों चुनाव के मद्देनजर भी मंगायी जा रही है. शायद उसकी मांग बढ़ गयी है. नेपाल, बंगाल व झारखंड सीमा से सटे सीमांचल के जिलों में पेपर बैग शराब की बरामदगी ने निश्चय ही चौका दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement