23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई पेड़ गिरे, बिजली आपूर्ति ठप

प्राकृतिक आपदा. आंधी, वर्षा व ओलावृष्टि से हजारों लोग हुए प्रभावित आंधी, वर्षा व ओलावृष्टि से व्यापक नुकसान हुआ है. एक तरफ जहां तेज हवा के कारण बड़े-बड़े वृक्ष टूट कर गिर गये, वहीं हजारों लोगों के टीन व कच्चे घर भी गिर गये. ओलावृष्टि से आम, केला व लीची सहित विभिन्न फसलों को भारी […]

प्राकृतिक आपदा. आंधी, वर्षा व ओलावृष्टि से हजारों लोग हुए प्रभावित

आंधी, वर्षा व ओलावृष्टि से व्यापक नुकसान हुआ है. एक तरफ जहां तेज हवा के कारण बड़े-बड़े वृक्ष टूट कर गिर गये, वहीं हजारों लोगों के टीन व कच्चे घर भी गिर गये. ओलावृष्टि से आम, केला व लीची सहित विभिन्न फसलों को भारी क्षति हुई है.
अररिया आरएस/रानीगंज : क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को भीषण आंधी, वर्षा व ओलावृष्टि से व्यापक नुकसान हुआ है. एक तरफ जहां तेज हवा के कारण बड़े-बड़े वृक्ष टूट कर गिर गये. वहीं हजारों लोगों के टीन व कच्चे घरों में तबाही मचायी है. ओलावृष्टि से आम, केला व लीची सहित विभिन्न फसलों की क्षति हुई है. जगह-जगह बिजली के खंभे व तार टूटने से विद्युत सेवा बाधित है. कुल मिला कर प्रकृति के कहर से पीड़ितों के बीच मातम है. गमगीन माहौल में वे अपने बिखरे आशियाना को समेटते नजर आये. मालूम हो कि शुक्रवार को सुबह देखते ही देखते काले बादलों से दिन में ही रात का अंधेरा छा गया.
इसके तेज हवा के साथ ही वर्षा व ओलावृष्टि होने लगी. खेतों में काम कर रहे मजदूर-किसान से लेकर बाजारों में व्यवसायी व अन्य लोग इसके चपेट में आ गये. नतिजतन जो जहां थे, वहीं फंस गये. एक के बाद एक घरों के टीन हवा में उड़ने लगे. जगह-जगह पेड़ धराशायी होने लगा. आसमान से गीरते बड़े-बड़े पत्थर की मार से सब कुछ बरबाद हो गया. खरहट पंचायत अंतर्गत गीतवास बाजार में हनुमान मंदिर के समीप सड़क किनारे एक पुराना वृक्ष उखड़ कर दुकान व घर पर गिर गया. इसके साथ ही आजाद चौक के समीप मोटा पेड़ गिरने से लगभग दो घंटे तक सड़क जाम की समस्या बनी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें