फारबिसगंज : प्रखंड के डाक हरिपुर पंचायत के बेला धत्ता वार्ड संख्या आठ में एक महादलित किशोरी को गांव के ही एक महादलित युवक ने दुष्कर्म किया. पीड़िता सहित उसके परिजनों ने शनिवार को थाना आ कर न्याय की गुहार लगायी. पीड़िता के चाचा ने बताया कि किशोरी कुढ़ैली की रहने वाली है. उसके पिता नहीं हैं. इसी कारण दो माह पूर्व उसे कुढ़ैली से हरिपुर लाया था.
बुधवार की शाम विद्यानंद ऋषिदेव की पुत्री पिंकी उसको घर से बुला कर बाहर ले गयी और गांव के रामदेव ऋषिदेव के पुत्र शंकर ऋषिदेव ने मकई के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता को खोजने के क्रम में युवक को खेत में पकड़ा गया. इसके बाद रामदेव ऋषिदेव, रामलखन ऋषिदेव, बिंदेश ऋषिदेव, रामजी ऋषिदेव ने मारपीट कर युवक को छुड़ा लिया. पंचायती भी हुई पर आरोपी पक्ष नहीं माना.