सिमराहा : सिमराहा थाना पुलिस ने मंगलवार की संध्या सिमराहा हाट में शराब पीकर हो हंगामा कर रहे युवक को गिरफ्तार किया. यह जानकारी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक शराब पीकर हाट पर हंगामा कर रहा है.
इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर सिमराहा बजार वार्ड संख्या दो निवासी पप्पू कुमार साह को गिरफ्तार किया. उसका मेडिकल जांच फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में कराया गया. चिकित्सकों द्वारा शराब पीये होने की पुष्टि किये जाने के बाद उसके विरुद्ध कांड अंकित करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.