क्राइम मीटिंग में मद्य निषेध से संबंधित कांडों की थानावार की गयी समीक्षा, जिले में 860 कांड हैं दर्ज
Advertisement
शराब कारोबारियों पर रखें पैनी नजर : एसपी
क्राइम मीटिंग में मद्य निषेध से संबंधित कांडों की थानावार की गयी समीक्षा, जिले में 860 कांड हैं दर्ज अररिया : जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को थानावार शराब, कोडिनयुक्त दवा के भौतिक सत्यापन के बाद बुधवार को पुलिस अधीक्षक की अपराध गोष्ठी में मद्य निषेध को ले चर्चा गर्म रही. इस दौरान एसपी ने […]
अररिया : जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को थानावार शराब, कोडिनयुक्त दवा के भौतिक सत्यापन के बाद बुधवार को पुलिस अधीक्षक की अपराध गोष्ठी में मद्य निषेध को ले चर्चा गर्म रही. इस दौरान एसपी ने मद्य निषेध को लेकर थानावार कांडों की समीक्षा की. साथ ही कई आवश्यक निर्देश दिये.
कई थानाध्यक्षों को पुलिस अधीक्षक के तल्ख शब्दों को झेलना पड़ा. दरअसल, अपराध गोष्ठी में मद्य निषेध कानून के तहत की गयी कार्रवाई, उपलब्धि व खामियों पर चर्चा की गयी. अपराध गोष्ठी के बाद पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि लंबित कांडों का निष्पादन, वारंटियों, कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी को ले थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिया गया. लेकिन आज की गोष्ठी में खासतौर पर मद्य निषेध को ले दर्ज कांडों की समीक्षा थानावार की गयी. उन्होंने बताया कि अप्रैल 2016 से अप्रैल 17 तक जिले के विभिन्न थाना में कुल 860 कांड अंकित किया गया है. लेकिन दर्ज कांड के अनुपात में शराब की जब्ती कम हो पायी है. कई थानाध्यक्ष इस मामले में उदासीनता बरत रहे हैं.
उन्हें स्थिति में सुधार लाने, शराब के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने की हिदायत दी गयी. एसपी ने बताया कि बथनाहा, मदनपुर, महलगांव व जोकीहाट थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया गया है. तमाम थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई को प्राथमिकता दें. वरना कार्रवाई को ले तैयार रहें. बैठक में थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक के अलावा एसडीपीओ केडी सिंह, डीएसपी फारबिसगंज अजीत कुमार सिंह सहित जिले के सभी थानाध्यक्ष व पुलिस निरीक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement