मलहातरी बगधसवा स्थित घर से पकड़ाया
Advertisement
बेलहर से पूर्व नक्सली अघोर सिंह गिरफ्तार
मलहातरी बगधसवा स्थित घर से पकड़ाया अकबरनगर थाना पर हमला कर राइफल लूटने का है आरोपित बेलहर/अकबरनगर : थाना क्षेत्र के पूर्व नक्सली अघोर सिंह को पुलिस एवं सीआरपीएफ के संयुक्त छापेमारी अभियान में बुधवार को उसके घर मलहातरी बगधसवा से गिरफ्तार किया गया है. अघोर बेलहर थाना क्षेत्र के गेरुवा विद्यालय को डायनामाइट से […]
अकबरनगर थाना पर हमला कर राइफल लूटने का है आरोपित
बेलहर/अकबरनगर : थाना क्षेत्र के पूर्व नक्सली अघोर सिंह को पुलिस एवं सीआरपीएफ के संयुक्त छापेमारी अभियान में बुधवार को उसके घर मलहातरी बगधसवा से गिरफ्तार किया गया है. अघोर बेलहर थाना क्षेत्र के गेरुवा विद्यालय को डायनामाइट से उड़ाने, आर्म्स एक्ट तथा भागलपुर के अकबरनगर थाना में बीएमपी कैंप पर नक्सली हमला कर राइफल लूटने की घटना जैसे विभिन्न कांडों का नामजद अभियुक्त है. इस मामले में यह पूर्व में भी जेल जा चुका है.
पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी राजकिशोर सिंह ने बताया कि भागलपुर न्यायालय से अघोर के ऊपर अकबरनगर थाना में राइफल लुटने की घटना को लेकर गिरफ्तारी व कुर्की जब्ती का वारंट जारी किया गया था.
इसके तहत उसे गिरफ्तार कर कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेज दिया गया. इस अभियान में पुलिस निरीक्षक राजकिशोर सिंह, सीआरपीएफ निरीक्षक कैसर राजा, पुअनि धीरज कुमार, यज्ञ नारायण राय, सअनि अभय वर्मा के
बेलहर से पूर्व…
अलावा सीआरपीएफ जवान, सीआइटी जवान शामिल थे.
रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी अकबरनगर पुलिस
अकबरनगर थाना क्षेत्र के चांदन बीएमपी कैंप पर 10 जनवरी 2010 को नक्सली हमले के बाद चांदन बहियार के आसपास के लोगों के बीच आज भी यादें ताजा हो जाती है. इस घटना को लोग नहीं भूल पा रहे हैं. हमले के आरोपित कई नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन अब भी कई आरोपित नक्सली पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
पुलिस ने इस हमले में शामिल पूर्व नक्सली अघोर सिंह को बांका के बेलहर से गिरफ्तार कर लिया है, जिसे एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. गिरफ्तारी के बाद हमले के कई राज खुल सकते हैं. अकबरनगर थानाध्यक्ष श्यामल किशोर साह ने बताया कि नक्सली हमले में आरोपित नक्सलियों की पहचान पूरी कर ली गयी है. बेलहर से गिरफ्तार हुए अघोर सिंह को अकबरनगर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इस मामले में 25 से अधिक आरोपित के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दिया गया है.
खड़गपुर व जमुई में की गयी थी छापेमारी
10 जनवरी 2010 को शाम करीब पांच बजे 60 से 70 नक्सलियों ने सवारी गाड़ी पर सवार होकर बीएमपी कैंप पर हमला किया था. अकबरनगर थाना पुलिस ने चार साल पूर्व इस कांड में शामिल नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए खड़गपुर, जमुई के इलाके में कई बार छापेमारी की थी. अकबरनगर के पूर्व थानाध्यक्ष सह बरारी के तत्कालीन थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने इस मामले में एक नक्सली को बेलहर से गिरफ्तार किया था. कई नक्सलियों को कोर्ट ने सजा भी सुना दी है.
पुलिस का कहना है कि नक्सली हमले के बाद इन क्षेत्रों में पुलिस की तत्परता बरकरार है. लोगों के मन में अब कोई डर भय नहीं है. पुलिस ने बताया कि अब तक 20 से अधिक नक्सलियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अनुसंधान जारी है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement