अररियाः मतदाता सूची में बार-बार सुधार कर विभाग को सुपुर्द किये जाने के बावजूद नये मतदाता सूची में पहले की त्रुटि बरकरार रहने से नाराज प्रखंड के बीएलओ ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में हंगामा किया. विरोध जता रहे बीएलओ का कहना था कि प्रखंड कार्यालय से उन्हें बार-बार सूची में सुधार की जिम्मेदारी सौंपी जाती है. बीएलओ मतदाता सूची में व्याप्त त्रुटि में सुधार कर कार्यालय को सुपुर्द करते हैं.
लेकिन जब नयी मतदाता सूची प्रकाशित होती है तो उनमें ये त्रुटियां पूर्ववत बनी रहती है. उनका कहना था कि सुधार की प्रक्रिया से संबंध कार्यालय कर्मी बीएलओ के कार्यो को गंभीरता से नहीं लेते. इस वजह से बीएलओ को अपने संबंधित मतदान क्षेत्र की जनता का भी विरोध ङोलना पड़ता है. उक्त मामले में बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि बीएलओ की परेशानी से संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों को सूचित कर उनकी शिकायतों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा, ताकि मतदाता सूची में व्याप्त त्रुटि को दूर किया जा सके.