सिकटी : इंडो नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा नोमेन्स लेंड को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. गत दिनों दोनों देशों के उच्चाधिकारियों की बैठक में लिए गये निर्णय के बाद यह कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. निर्णय के बाद अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिया गया है कि यदि निर्धारित समय सीमा के अंदर अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वत: नोमेन्स लेंड पर किये गये अतिक्रमण को खाली नहीं किया जाता है तो निर्धारित समय के बाद प्रशासन प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना के आरोप में ऐसे लोगों के सामान व संपत्ति जब्त कर लेगी. अतिक्रमण हटाने में जो भी खर्च होगा वह अतिक्रमणकारियों को देना होगा.
ज्ञात हो कि अरसे से सिकटी बाजार से सटे नोमेंस लैंड पर अवैध कब्जा कर लोगों ने घर बना रखा है और व्यवसाय कर रहे हैं. गत सप्ताह सर्वे ऑफ इंडिया देहरादून के डिप्टी सर्वे जेनेरल आरके मीणा एवं नेपाली उच्चाधिकारी डीडीजी सुरेश मान श्रेष्ठ द्वारा संयुक्त रूप से इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित नोमेंसलैंड का संयुक्त रूप से सर्वे किया गया था. एसएसबी 52 वीं बटालियन के सिकटी कैंप प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों की बैठक के उपरांत नोमेंसलैंड पर जबरन किये गये कब्जा को खाली कराने का आदेश दिया गया था. इस आदेश के आलोक में अवैध कब्जाधारियों ने नोमेंस लैंड को खाली करने को ले एक सप्ताह का समय मांगा था. इसके साथ ही लोगों ने जगह को खाली करना शुरू कर दिया है. जबकि इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सर्वे का काम जारी है.