अररिया आरएस : कटिहार से जोगबनी जा रहे यात्री ट्रेन से अररिया कोर्ट स्टेशन पर एक युवक ट्रेन से उतरने के क्रम में नीचे गिर गया. इससे वह गंभीर रूप घायल हो गया. अररिया कोर्ट स्टेशन पर खड़े कुछ लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया.
मिली जानकारी अनुसार ढोलबज्जा निवासी हरिलाल मंडल के पुत्र कैलाश मंडल कटिहार से ट्रेन अपने घर जा रहा था. इसी दौरान अररिया कोर्ट स्टेशन के समीप ट्रेन से नीचे उतरने के दौरान नीचे गिर गया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.