चोरों की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद
Advertisement
जोकीहाट पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार
चोरों की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद अररिया : जोकीहाट पुलिस ने शेरलंघा में सोमवार को हुई चोरी का उद्भेदन करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों से पूछताछ चल रही है. पूछताछ के क्रम में चोरी की बात को स्वीकार करते हुए छिपाये गये चोरी के सामान की जानकारी […]
अररिया : जोकीहाट पुलिस ने शेरलंघा में सोमवार को हुई चोरी का उद्भेदन करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों से पूछताछ चल रही है. पूछताछ के क्रम में चोरी की बात को स्वीकार करते हुए छिपाये गये चोरी के सामान की जानकारी दी. चोरों की निशानदेही पर चोरी गये डीजल पंपसेट व हड़वा चौक से चोरी हुए सोलर प्लेट को ललुआबाड़ी से बरामद किया. जानकारी अनुसार शेरलंघा निवासी पंचानंद रजक ने 22 अप्रैल की रात्रि दरवाजे से पंपसेट चोरी हो जाने को लेकर थाना में आवेदन दिया था. उसी रात गांव के ही मो मुअज्जम के गोदाम व दुकान का ताला तोड़ कर एक डायनेमो,
सोलर प्लेट, एक मोबाइल व कुछ रुपययों की चोरी होने को ले आवेदन दिया था. दोनों के द्वारा की गयी छानबीन के बाद चोरी में बौरिया निवासी कयूम, सिमरिया निवासी अजहर, जोकीहाट निवासी प्रकाश झा, ललिया निवासी गजनी व अररिया मिर्जा भाग निवासी मासूम रजा का नाम सामने आ रहा था. आवेदक पंचानंद रजक ने पांचों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. जोकीहाट थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने त्वरित तौर पर छापेमारी कर कयूम, अजहर व प्रकाश झा को गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement