पुलिस ने मृतक व्यवसायी की पत्नी का बयान दर्ज किया
Advertisement
सीसीटीवी में दिखा व्यवसायी का हत्यारा
पुलिस ने मृतक व्यवसायी की पत्नी का बयान दर्ज किया फारबिसगंज : ऑटो मोटर पार्ट्स व्यवसायी हत्याकांड मामले में सोमवार को पुलिस ने व्यवसायी प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी की जांच की. सीसीडीवी में हत्यारे की तस्वीर साफ दिख रही है. पुलिस ने बताया हत्यारे की पहचान नहीं हो पायी है. जल्द ही हत्यारे की पहचान […]
फारबिसगंज : ऑटो मोटर पार्ट्स व्यवसायी हत्याकांड मामले में सोमवार को पुलिस ने व्यवसायी प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी की जांच की. सीसीडीवी में हत्यारे की तस्वीर साफ दिख रही है. पुलिस ने बताया हत्यारे की पहचान नहीं हो पायी है. जल्द ही हत्यारे की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उधर, पुलिस ने मृतक व्यवसायी की पत्नी उर्मिला देवी कस फर्द बयान दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक की पत्नी ने स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि सोमवार की रात लगभग 8 बजे जब वो घर में थी तो प्रतिष्ठान में पति की शोर सुनायी दी.
शोर सुन कर जब घर से प्रतिष्ठान पर आयी तो पति को खून से लथपथ देखा और स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उनके पति को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि फर्द बयान में मृतक की पत्नी ने दावा किया है कि अज्ञात अपराधियों द्वारा उनके पति के प्रतिष्ठान में घुस कर लूट की घटना को अंजाम देने एवं हत्या करने की नीयत से उनके पति की निर्मम हत्या की गयी है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि मृतक की पत्नी उर्मिला देवी के फर्द बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement