फारबिसगंज : फारबिसगंज के अस्पताल रोड स्थित जगदम्बा मोटर पार्ट्स नामक प्रतिष्ठान में सोमवार की रात लगभग आठ बजे अज्ञात अपराधियों ने घुस कर प्रतिष्ठान मालिक 60 वर्षीय कृष्ण मोहन साह पिता स्वर्गीय जगदीश प्रसाद साह को चाकू से गोद कर जख्मी कर दिया. अस्पताल रोड वार्ड संख्या छह निवासी घायल व्यवसायी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल
Advertisement
प्रतिष्ठान में घुस कर व्यवसायी की चाकू गोद कर हत्या
फारबिसगंज : फारबिसगंज के अस्पताल रोड स्थित जगदम्बा मोटर पार्ट्स नामक प्रतिष्ठान में सोमवार की रात लगभग आठ बजे अज्ञात अपराधियों ने घुस कर प्रतिष्ठान मालिक 60 वर्षीय कृष्ण मोहन साह पिता स्वर्गीय जगदीश प्रसाद साह को चाकू से गोद कर जख्मी कर दिया. अस्पताल रोड वार्ड संख्या छह निवासी घायल व्यवसायी को इलाज के […]
लाया गया.
दुकान में घुस…
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अनुमंडल अस्पताल अधीक्षक डाॅ अजय कुमार सिंह ने बताया कि जब व्यवसायी को अस्पताल लाया गया तो वे मर चुके थे. उन्होंने बताया कि व्यवसायी के शरीर के कई भागों खास कर पीछे पीठ पर अधिक वार था. इधर घटना कैसे हुई, अपराधी कैसे आये, कैसे भागे, घटना का कारण क्या है, इस संबंध में समाचार प्रेषण तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी. बताया जाता है कि मृतक को एक पुत्र व तीन पुत्री है.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी, पूर्व विधायक जनार्दन यादव, लक्ष्मी नारायण मेहता, पूर्व जिप उपाध्यक्ष शंभु साह, पप्पू डालमिया, नप के मुख्य पार्षद अनूप जायसवाल, उप मुख्य पार्षद शाद अहमद, रंजीत सिंह, जय कुमार अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष धीरज पासवान, छोटू वैध, पप्पू लड्डा, लक्ष्मण शर्मा, राहिल खान सहित बड़ी संख्या में शहर के व्यवसायी एवं गणमान्य लोग अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. इसके बाद व्यवसायी के घर व प्रतिष्ठान जा कर जानकारी ली. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान कर रही है.
फारबिसगंज शहर की कर दी गयी नाकेबंदी : डीएसपी
डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि सोमवार की देर शाम अपराधियों द्वारा की गयी व्यवसायी की हत्या के बाद छापामारी की जा रही है. वहीं पुलिस ने फारबिसगंज शहर की नाकेबंदी कर
दी गयी है. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पा रहा है. मृतक व्यवसायी के पुत्र की मानसिक स्थिति इस समय ठीक नहीं है. वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement