23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेणु की कहानी पर बन रही दूसरी फिल्म

सिमराहा (अररिया) : आंचलिक कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु की कहानी पंचलाइट एक बार फिर चर्चा में है. इस कहानी पर आधारित पंचलाइट फिल्म बनायी जा रही है. रेणु जी के लिखे गये पुस्तक मारे गये गुलफाम पर 1966 में तीसरी कसम फिल्म बनी थी. जो काफी चर्चित रही थी. लगभग 51 साल बाद रेणु की […]

सिमराहा (अररिया) : आंचलिक कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु की कहानी पंचलाइट एक बार फिर चर्चा में है. इस कहानी पर आधारित पंचलाइट फिल्म बनायी जा रही है. रेणु जी के लिखे गये पुस्तक मारे गये गुलफाम पर 1966 में तीसरी कसम फिल्म बनी थी.
जो काफी चर्चित रही थी. लगभग 51 साल बाद रेणु की कहानी पंचलाइट पर बनी यह फिल्म रूपहले पर्दे पर इसी वर्ष के सितंबर माह में प्रदर्शित होने जा रही है. वह भी एक साथ 700 सिनेमा घरों में. इस कहानी में ग्रामीण परिवेश की झलक प्रस्तुत की गयी है. फिल्म में रूढ़िवादी समाज में उस वक्त प्रेम को जहर के समान प्रदर्शित किया गया है. फिल्म की शूटिंग झारखंड के बासुकी नाथ धाम से 10 किलोमीटर दूर एक गांव में चल रही है. इस फिल्म का निर्माण फन टाईम एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है. कोलकाता के रंगमंच से जुड़े और दुमका, झारखंड के निवासी प्रेम मोदी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.
फिल्म के लीड रोल में अभिनेता यशपाल शर्मा, अमित नागपाल वहीं अभिनेत्री अनुराधा मुखर्जी ने रेणु की कहानी के पात्रों को परदे पर बखूबी उतारने का प्रयास किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें