रानीगंज : क्षेत्र के कालाबलुआ गांव में भूविवाद के बीच रविवार को गोली लगने से एक व्यक्ति के घायल हो गया. हालांकि रानीगंज थानाध्यक्ष द्वारा गोली चलने की घटना से इनकार किया गया है, लेकिन पीड़ित की माने तो आरोपी द्वारा गोली मार कर उनका एक हथेली घायल कर दिया. घटना को लेकर पीड़ित विनोद पूर्वे ने थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है.
अपने आवेदन में विनोद ने कहा कि उनके जमीन के बगल में जगदीश पूर्वे द्वारा पक्का मकान बनवाया जा रहा था. संबंधित भूमि के सीमांकन को लेकर दोनों पक्ष के बीच कुछ दिनों से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गया था. इसको देखते हुए निमार्ण कार्य पर रोक लगाया था. लेकिन रविवार को आरोपी जबरन मकान निर्माण कार्य करने लगे, तो विनोद ने आरोप लगाया कि देखते ही देखते जगदीश पूर्वे का पोता नीतीश कुमार ने गोली चला दी.