13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया : आंधी से पांच दर्जन परिवारों का उजड़ा आशियाना

बांस के सहारे बिछाये गये बिजली के तार भी कई स्थान पर टूटे 20 से 25 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान अररिया : शनिवार की अहले सुबह आये तूफान ने शहरी क्षेत्र में जबरदस्त तबाही मचायी. ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा नप क्षेत्र के वार्ड संख्या एक, दो, सात, आठ, नौ, दस […]

बांस के सहारे बिछाये गये बिजली के तार भी कई स्थान पर टूटे

20 से 25 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान
अररिया : शनिवार की अहले सुबह आये तूफान ने शहरी क्षेत्र में जबरदस्त तबाही मचायी. ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा नप क्षेत्र के वार्ड संख्या एक, दो, सात, आठ, नौ, दस व 16 में स्थित टीन व फूस के घरों को तूफान ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. इन वार्डों के लगभग पांच दर्जन परिवारों के घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि इन्हीं क्षेत्रों में खेतों में लगे मकई व गेहूं की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. इसके अलावा आंधी व बारिश के कारण
अररिया : आंधी से…
नहीं रहने के कारण कई परिवारों के घर में रखा अनाज भी भीग गया. तेज आंधी की चपेट में आने से लगभग 20 से 25 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आंधी ने चक्रवातीय रूप लेते हुए फूस व टीन के घरों की छतों को दूर लेजाकर गिराया. सुबह आयी आंधी के वक्त लगभग सभी लोग अपनी घरों में सोये हुए थे. कई परिवार तो छत उड़ जाने के कारण कही दूसरे स्थान पर आश्रय लेने तक नहीं जा पाये. नतीजतन परिवार के बच्चे, बूढ़े सभी ने पानी में भीग कर सूर्योदय होने का इंतजार किया. पानी छूटने व दिन निकलने के बाद परिवार के सदस्य अपने आशियाने को रहने लायक बनाने की जुगाड़ में लग गये. हालांकि वार्ड के नगर पार्षद नरेंद्र मंडल उर्फ शीतल मंडल, रितेश कुमार राय, परमानंद मंडल उर्फ बबलू मंडल, रितेश कुमार राय व टैक्स कलेक्टर आदि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को मदद करते दिखे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मिल कर उनकी व्यथा को सुना व उन्हें हर संभव सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिया.
सैकड़ों परिवार प्रभावित
आंधी के कारण अपने घर व संपत्ति का नुकसान झलनेवालों में शिवपुरी वार्ड संख्या नौ के बबलू यादव ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ घर में सोये हुए थे कि अचानक आयी आंधी से उनका घर गिर गया. पड़ोसियों की मदद से घर से परिवार व जानवरों को बाहर निकाला जा सका. ऐसे ही हालात का सामना कई परिवारों को करना पड़ा. आंधी के कारण नुकसान झेलने वालों में चंदन देवी, जीतेंद्र कंजर, योगेंद्र कंजर, नागो राम, परमेश्वर राम, बधनी देवी, मुन्नी देवी, लालो देवी, राजेंद्र राय, सुरेंद्र राम, अमरनाथ मिश्र, विक्रम भगत, मनोज रजक, रवींद्र यादव, जय प्रकाश दास, प्रमोद यादव, रामचंद्र सहनी, रंजीत सहनी, मंजीत सहनी, राधे सहनी, सुरेश सहनी आदि शामिल हैं.
कहते हैं सीओ
अहले सुबह आये आंधी के कारण हुए क्षति के संबंध में पूछे जाने पर सीओ अबूल हसन ने बताया कि तूफान के कारण फूस व टीन के घरों को आंशिक नुकसान हुआ है. लेकिन किसी भी स्थान से जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें