आठ अप्रैल को होने वाले समापन समरोह में पुरस्कार दिया जायेगा. वाराणसी के लिए रवाना होने से पूर्व उन्होंने बताया कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मालवीय व अहिवासी कला दीर्घा में आयोजित प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्तर की एक सौ से अधिक कलाकृतियां प्रदर्शित की गयीं.
Advertisement
जेएनवी के कला शिक्षक राजेश को आज मिलेगा पुरस्कार
अररिया: जिला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कला शिक्षक व प्रसिद्ध मूर्तिकार राजेश कुमार को उनकी कांस्य कृति म्युजिक लिस्नर के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जायेगा. कला शिक्षक श्री राजेश द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार वाराणसी में आयोजित दूसरी काशी नेशनल आर्ट प्रदर्शनी […]
अररिया: जिला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कला शिक्षक व प्रसिद्ध मूर्तिकार राजेश कुमार को उनकी कांस्य कृति म्युजिक लिस्नर के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जायेगा. कला शिक्षक श्री राजेश द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार वाराणसी में आयोजित दूसरी काशी नेशनल आर्ट प्रदर्शनी में प्रदर्शित उनकी कांस्य कला कृति को संस्था द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है.
निर्णायक समिति द्वारा 10 कलाकृतियों को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया है. पुरस्कार के लिए चयन पर हर्ष जताते हुए उन्होंने बताया कि उनकी कांस्य कृति म्यूजिक लिस्नर संगीत विरासत पर आधारित ध्यानमग्न अवस्था में संगीत सुनती एक नारी की आकृति है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement