अररिया/जदिया : अंतरजिला मूर्ति चोर गिरोह के सरगना व उनके एक सहयोगी को जदिया पुलिस ने मंगलवार को अररिया जिले के भरगामा स्थित खूंटी से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार मूर्ति चोर सरगना अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के कुसमहोल गांव निवासी बिकु पासवान बताया जाता है. जबकि उनका सहयोगी नरपतगंज थाना क्षेत्र के मिरदोल सिमराही निवासी ओमप्रकाश यादव बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान से
दोनों अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है. रामजानकी ठाकुरबाड़ी फुलकाहा से हुई मूर्ति चोरी के साथ मंदिर के महंथ के मोबाइल की चोरी हुई थी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी की गयी. जिसके बाद मिरदोल गांव के सिमराहा निवासी ओमप्रकाश यादव के पास से चोरी गयी मोबाइल बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश के निशानदेही पर इस गिरोह के सरगना कुसमहोल निवासी बिकु पासवान को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि बिकु पासवान के घर से महंथ का कपड़ा भी बरामद किया गया है.
जिसकी पहचान महंथ ने की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बिकु पासवान ने राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के तमुआ भगवती मंदिर सहित मानगंज ठाकुरबाड़ी, छातापुर के हसनपुर मंदिर से मूर्ति चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में फतेहपुर निवासी मो जेनव की तलाश जारी है.