महज 10 हजार रुपये के लिए कर दी गयी हत्या
Advertisement
सिरमान हत्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार
महज 10 हजार रुपये के लिए कर दी गयी हत्या मृतक का मोबाइल बरामद अररिया : बीते शुक्रवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के दियारी गांव के समीप एक शव मिलने से सनसनी फैल गयी थी. शव की पहचान सिरमान (35 वर्ष) पिता स्व सदीर गैयारी निवासी के तौर पर की गयी. मृतक के फुफेरे […]
मृतक का मोबाइल बरामद
अररिया : बीते शुक्रवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के दियारी गांव के समीप एक शव मिलने से सनसनी फैल गयी थी. शव की पहचान सिरमान (35 वर्ष) पिता स्व सदीर गैयारी निवासी के तौर पर की गयी. मृतक के फुफेरे भाई के बयान पर कांड दर्ज हुआ था. मामले में दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. हिरासत में लिए गये मो तनवीर व बेचन उर्फ मुजफ्फर पुलिस के पूछताछ में टूट गया. हत्या कैसे और क्यों की गयी. इसका खुलासा कर दिया. मृतक सिरमान का मोबाइल मो तनवीर के निशानदेही पर पुलिस ने बरामद कर लिया. इस बाबत रविवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि सिरमान हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया गया है.
मृतक का मोबाइल भी बरामद किया गया है. हत्या करने की वजह का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि हत्यारोपी गिरफ्तार तनवीर, बेचन, बबलू यादव राजमिस्त्री है. इन दिनों ये लोग मृतक सिरमान का घर बना रहा था. एक दीवार टेड़ा होने को ले सिरमान ने इन लोगों से काम नहीं करने की बात कही. तो तीनों ने ईंट खराब रहने की बात कही. फिर ईंटा खरीदने के लिए सिरमान को साथ चलने को कहा. सिरमान 10 हजार रुपये लिया वह चल पड़ा. सभी कोचगामा पहुंच कर नशा सेवन किया. इसी दौरान तीनों ने उसकी गरदन मरोड़ दी जिससे सिरमान की मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने हत्या करने की बात स्वीकार कर लिया है. फरार हत्यारोपी बबलू यादव पिता दिनेश यादव दियागंज निवासी को गिरफ्तार करने को ले छापामारी की जा रही है. जल्द ही वह पुलिस पकड़ में आ जायेगा. मौके पर एसडीपीओ केडी सिंह, नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, पुअनि पारितोष कुमार दास, एसपी के अंगरक्षक सलीम अंसारी मौके पर मौजूद थे. गिरफ्तार हत्यारोपियों को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement