17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

194 कार्टून चाइनीज सेब सहित पिकअप वैन जब्त

अररिया-बहादुरगंज मार्ग के एलआरपी चौक पर कस्टम ने की छापामारी, मिली सफलता फारबिसगंज : फारबिसगंज कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अररिया-बहादुरगंज मार्ग के एलआरपी चौक के समीप एक पिकअप वैन पर लदे 194 कार्टून चाइनीज सेब को जब्त कर लिया. कस्टम इंस्पेक्टर एलके पाठक के नेतृत्व में यह कार्रवाई […]

अररिया-बहादुरगंज मार्ग के एलआरपी चौक पर कस्टम ने की छापामारी, मिली सफलता

फारबिसगंज : फारबिसगंज कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अररिया-बहादुरगंज मार्ग के एलआरपी चौक के समीप एक पिकअप वैन पर लदे 194 कार्टून चाइनीज सेब को जब्त कर लिया. कस्टम इंस्पेक्टर एलके पाठक के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. इस दौरान रविवार को चाइनीज सेब से लदे पीकअप संख्या डब्ल्यूबी 73 बी 1841 के साथ उस पर लदे 194 कार्टून चाइनीज सेब को जब्त किया गया. इसके साथ-साथ वैन के चालक किशनगंज के दिघलबैंक निवासी मुसफिक आलम पिता अब्दुल बसेर व सिंघियारी थाना कोडोबाडी निवासी केरियर अमजद अली पिता मो इसहाक को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार चालक व कैरियर को कस्टम अधिकारी हिरासत में लेकर गहन पूछताछ में जुटे हैं. दोनों के मुताबिक जब्त सेब पौआखाली निवासी सोहैल नामक व्यक्ति का है. तस्करी में शामिल वैन लक्ष्मीपुर सिंघमारी निवासी अख्तर हुसैन का बताया जाता है. मामले में कस्टम इंस्पेक्टर एलके पाठक ने कहा कि कस्टम पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर अररिया-बहादुरगंज मार्ग के एलआरपी चौक पर छापामारी कर रही थी. इस क्रम में नेपाल से तस्करी कर किशनगंज ले जाये जा रहे चाइनीज सेब से लदे उक्त पिकअप वैन को जब्त किया गया है. कस्टम इंसपेक्टर ने चाइनीज सेब के साथ जब्त पिकअप वैन की अनुमानित कीमत सात लाख बतायी. उन्होंने कहा कि प्राथमिक पूछताछ में गिरफ्तार चालक व कैरियर ने बताया कि सीमा पार नेपाल से तस्कर साइकिल, बाइक व अन्य वाहनों से चाइनीज सेब को दिघलबैंक में जमा किया जाता है. इसके बाद बड़े वाहनों पर लाद कर इसे अन्य शहरों में भेज दिया जाता है. कस्टम अधिकारी ने बताया कि जब्त सेब के नमूना को पीएफए जांच के लिए कोलकाता भेजा जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही विभाग ये तय कर पायेगा कि जब्त सेब का ऑक्शन कराया जाय या नहीं. छापेमारी अभियान में कस्टम हवलदार प्रभुनारायण ठाकुर, किशोर राम, अंजनी मिश्रा, बब्बन सिंह, सत्येंद्र साह, सदन प्रसाद, कुंदन कुमार, रामबहादुर राम व अन्य जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें