Advertisement
एक सौ कार्टन चायनीज सेब जब्त
एसएसबी ने की कार्रवाई, जब्त सेब फारबिसगंज कस्टम को सौंपा कुर्साकांटा : एसएसबी 52वीं बटालियन के बीओपी कुआड़ी बी कंपनी ने गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना पर चाइनीज सेब से लदा एक पिकअप वैन जब्त किया. इसके साथ ही पिकअप के चालक व खलासी को भी हिरासत में लिया है. पिकअप पर एक सौ […]
एसएसबी ने की कार्रवाई, जब्त सेब फारबिसगंज कस्टम को सौंपा
कुर्साकांटा : एसएसबी 52वीं बटालियन के बीओपी कुआड़ी बी कंपनी ने गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना पर चाइनीज सेब से लदा एक पिकअप वैन जब्त किया. इसके साथ ही पिकअप के चालक व खलासी को भी हिरासत में लिया है. पिकअप पर एक सौ कार्टन चाइनीज सेब लदा था. पिकअप वैन भी जब्त कर लिया है.
जब्त सेब व पिकअप को हिरासत में लिये गये चालक व खलासी को फारबिसगंज कस्टम के हवाले कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, जब्त पिकअप वैन चाइनीज सेब लेकर नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहा था.
सूचना पर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पीलर संख्या 167/53 के समीप भारतीय क्षेत्र में एसएसबी ने जब्त किया. जब्त पिकअप वैन, चालक व खलासी को बीओपी लाया गया, जहां उससे पूछताछ की गयी. बीओपी प्रभारी कर्नेल चंद से मिली जानकारी अनुसार जब्त एक सौ कार्टून चाइनीज सेब जो लगभग 20 क्विंटल है का अनुमानित मूल्य वाहन समेत नौ लाख बताया जाता है, की जब्ती सूची बना कर गिरफ्तार चालक गरैया निवासी मो शाहिद, पिता अबू बकर व खलासी अनवर, पिता नूर आदाब को कस्टम कार्यालय फारबिसगंज भेज दिया गया.
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि इन दिनों बड़े पैमाने में नेपाल के रास्ते चाइनीज सेब की तस्करी की जा रही है. सेब की तस्करी में बड़े पैमाने पर तस्कर लगे हैं, जो गरीब युवकों को कुछ राशि देकर इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं.
उक्त कार्रवाई में बीओपी प्रभारी के अतिरिक्त हेड कांस्टेबल कुणाल कुमार साहू, जवान राकेश मोहंथी, रंजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, टी सिरिंग, धीर सिंह, अजीत सिंह, कृष्णा चौधरी, जगदीश सिन्हा, के अंगामी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement