एनएचइ 327 ई पर हो रहा नाला निर्माण
Advertisement
धार्मिक स्थल तोड़े जाने का किया विरोध
एनएचइ 327 ई पर हो रहा नाला निर्माण 50 वर्षों से अवस्थित संकट मोचन मंदिर को टूटने से बचाने के लिए लोगों ने डीएम को आवेदन देकर की समाधान की मांग अररिया : मारवाड़ी पट्टी मोड़ पर वर्षों से स्थापित संकट मोचन बजरंग बली मंदिर को नाला निर्माण के क्रम में तोड़े जाने का विरोध […]
50 वर्षों से अवस्थित संकट मोचन मंदिर को टूटने से बचाने के लिए लोगों ने डीएम को आवेदन देकर की समाधान की मांग
अररिया : मारवाड़ी पट्टी मोड़ पर वर्षों से स्थापित संकट मोचन बजरंग बली मंदिर को नाला निर्माण के क्रम में तोड़े जाने का विरोध मंदिर कमेटी व स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है. इस क्रम में लगातार बैठकों का दौर जारी है. गुरुवार को मंदिर के सामने उप मुख्य पार्षद गौतम साह, मंदिर के पुजारी रामनारायण ओझा व संरक्षक देवेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में स्थानीय लोगों की एक बैठक की गयी. बैठक में डीएम को आवेदन देकर मंदिर के क्षतिग्रस्त करने से पहले शांतिपूर्ण समाधान की मांग करने का निर्णय लिया गया. जानकारी के अनुसार काम कर रहे एजेंसी व एसडीओ संजय कुमार के साथ वार्ता का कई दौर चल चुका है.
लेकिन अब तक इसके समाधान का कोई विकल्प नहीं मिल पाया है. मौके पर मौजूद उप मुख्य पार्षद गौतम साह ने कहा कि सरकार की नीति समझ से परे हैं. सरकार द्वारा नाला का निर्माण तो किया जा रहा है वह भी एडीबी चौक तक ही क्यों. अगर निर्माण होना है तो चांदनी चौक तक निर्माण कराया जाये. नहीं तो काम को बंद कर देना चाहिए. अगर मंदिर को तोड़ा गया तो इससे पहले प्रशासन को सड़क के दोनों तरफ सड़क पर अवस्थित अतिक्रमणकारियों को हटाना होगा. उन्होंने कहा कि लगभग 50 वर्ष मंदिर का निर्माण हुआ है. मौके पर नगर पार्षद शीतल मंडल, राजू जैन, संजय सिंह, संकट मोचन मंदिर के संरक्षक उपेंद्र नारायण बाबा, देवेंद्र महतो, लाल बाबू, रंजीत पासवान, सुशील कुमार आदि लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement