हॉलीवुड अभिनेत्री एशली जड्ड ने कहा
Advertisement
सामाजिक न्याय में देश का नेतृत्व कर रहा बिहार
हॉलीवुड अभिनेत्री एशली जड्ड ने कहा अररिया : महिला तस्करी व देह व्यापार की रोकथाम पर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुई हॉलीवुड एक्ट्रेस व सामाजिक कार्यकर्ता एशली जड्ड ने महिला आरक्षण व शराबबंदी का हवाला देते हुए कहा कि सामाजिक न्याय के मामले में बिहार देश का नेतृत्व कर रहा […]
अररिया : महिला तस्करी व देह व्यापार की रोकथाम पर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुई हॉलीवुड एक्ट्रेस व सामाजिक कार्यकर्ता एशली जड्ड ने महिला आरक्षण व शराबबंदी का हवाला देते हुए कहा कि सामाजिक न्याय के मामले में बिहार देश का नेतृत्व कर रहा है. वहीं डीएम हिमांशु शर्मा ने मानव तस्करी व देह व्यापार को रोकने के लिए जन सहयोग का आह्वान किया. टाउन हॉल में हुए कार्यशाला का आयोजन गैर सरकारी संस्था अपने आप वीमन वर्ल्ड वाइड ने किया था. संचालन संस्था की निदेशक टिंकू खन्ना ने किया. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में महिला आरक्षण व शराबबंदी के कारण बिहार में बड़ा बदलाव आया है. वहीं महिलाओं के लिए जीविका समूह
का गठन महिला सशक्तीकरण में अहम भूमिका निभा रहा है. पर उन्होंने महिला तस्करी व देह व्यापार पर अपनी चिंता जताते हुए कहा कि इस पूरी व्यवस्था का संचालन संगठित नेटवर्क के जरिये हो रहा है. ये चिंता का विषय है. समाज को इसे गंभीरता से लेना होगा. उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी व शिक्षा के अभाव के कारण प्रलोभन देकर महिला तस्करी को अंजाम दिया जाता है. ऐसी महिलाओं को नारकीय जीवन जीने पर विवश होना पड़ता है. इसी दौरान उन्होंने कम उम्र में लड़कियों की शादी व अधिक जनसंख्या को भी जिले की एक बड़ी समस्या बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement