22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

िमल सकती है नैक से मान्यता

अच्छी खबर . अररिया कॉलेज का नैक परिषद की टीम ने किया निरीक्षण नैक परिषद से अररिया कॉलेज अररिया को जल्द ही बेहतर महाविद्यालय की श्रेणी की मान्यता िमल सकती है. 30 व 31 जनवरी को नैक की टीम ने कॉलेज का भौतिक सत्यापन किया था. अररिया : अररिया महाविद्यालय अररिया बीएन मंडल युनिवर्सिटी के […]

अच्छी खबर . अररिया कॉलेज का नैक परिषद की टीम ने किया निरीक्षण

नैक परिषद से अररिया कॉलेज अररिया को जल्द ही बेहतर महाविद्यालय की श्रेणी की मान्यता िमल सकती है. 30 व 31 जनवरी को नैक की टीम ने कॉलेज का भौतिक सत्यापन किया था.
अररिया : अररिया महाविद्यालय अररिया बीएन मंडल युनिवर्सिटी के एक ऐसे महाविद्यालय के रूप में उभर रहा है, जिसे यूजीसी से मान्यता प्राप्त परिषद नैक से बहुत जल्द ही बेहतर महाविद्यालय की श्रेणी का खिताब प्राप्त हो पायेगा. इससे कॉलेज की मूलभूत सुविधाओं में अगले पांच वर्ष तक ज्यादा से ज्यादा वृद्धि स्वत: ही दर्ज हो जायेगी. यह जिले के छात्र-छात्राओं के अलावा कॉलेज प्रबंधन के लिए अच्छी खबर है. पिछले 30 व 31 जनवरी को देश के सर्वश्रेष्ठ तीन विश्वविद्यालयों की टीम को नैक के प्रतिनिधि के रूप में सर्वेक्षण के लिए अररिया कॉलेज भेजा गया था, जिन्होंने कॉलेज प्रबंधन द्वारा सौंपी
गये ब्योरे का बारीकी से अध्ययन कर संतुष्टी जाहिर की है. जानकारी अनुसार वर्ष 2017 में बीएन मंडल युनिवर्सिटी के अधीन कॉलेजों में से अररिया कॉलेज पहला ऐसा महाविद्यालय है जहां नैक की टीम ने दौरा किया है. हालांकि भारत में स्थापित कॉलेजों को नैक के मानदंड पर खरा उतरना अनिवार्य होता है. अन्यथा उनको मिलने वाले अनुदान को रोका भी जा सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीमांचल समेत बिहार के अधिकांश कॉलेज में अभी तक नैक की टीम सर्वे भी नहीं कर पायी है. लेकिन अररिया कॉलेज के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह, शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों की अथक मेहनत की बदौलत ही यह परिणाम निकल कर सामने आ रहा है. नैक से मान्यता मिलने के बाद कॉलेज में स्टेडियम, शिक्षा के लिए पर्याप्त संसाधन व अन्य मूलभूत सुविधा आसानी से उपलब्ध हो पायेगा.
कहते हैं प्राचार्य
इधर इस संबंध में पूछे जाने पर अररिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि हम यह नहीं कह सकते क्या ग्रेडिंग होगी. क्योंकि वह गोपनीय विषय है. लेकिन नैक द्वारा किये गये सर्वे से ही महाविद्यालय का सम्मान बढ़ा है. इस तरह कई संदर्भों को जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों, संस्थापक सदस्यों के परिश्रम का फल निश्चय ही कॉलेज के पक्ष में आयेगा. उन्होंने कवि दिनकर की दो पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि सेनानी करो प्रयाग अभय, भावी इतिहास तुम्हारा है. ये नरवत अाभा के बुझते हैं, सारा आकाश तुम्हारा है.
नैक के तीन प्रतिनिधि पहुंचे थे सर्वेक्षण में
30 व 31 जनवरी को नैक की पीयर टीम कॉलेज पहुंची, जिसमें वीर नर्मदा विश्वविद्यालय गुजरात के कुलपति प्रो प्रेम शारदा, राजीव गांधी नेशनल इंस्टीच्यूट श्रीपेरंबुदुर तमिलनाड़ू से टीआर ए देव कुमार, निर्मला कॉलेज डोरंडा रांची झारखंड की डॉ ज्योति शामिल थीं, जिन्होंने बीएन मंडल के प्रति कुलपति प्रो जय प्रकाश नारायण झा व कुल सचिव प्रो कुमारेष की उपस्थिति में कॉलेज में उपलब्ध संसाधन के आधार पर कॉलेज के वर्तमान स्थिति की सघन जांच की. कॉलेज के प्रो अशोक झा, प्रो विमलांनद मिश्र, प्रो आलोक आनंद, प्रो एसएन महतो, प्रो सीएम चौधरी, डॉ एसके ठाकुर, डॉ अब्दुस सलाम, प्रो विनोद कुमार, प्रो अरुण ठाकुर, प्रो शिवकांत ठाकुर, ब्रह्मदेव सिंह, अभिनव सिंह, जयंत सिंह आदि के अलावा सहायक तकनीकी प्रभात कुमार व मंटुन कुमार ने नैक प्रतिनिधि के सवालों के लिए कॉलेज में उपलब्ध संसाधन को उनके अनुरूप समर्पित करने में सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें