भरगामा : सिमरबनी स्थित शांति निकेतन प्राइवेट स्कूल में सरस्वती पूजा संपन्न होने के बाद प्रतिमा विसर्जित कर लौट रहे एक छात्र की मौत ट्रैक्टर से गिर कर हो गयी. मृतक छात्र सिमरबनी निवासी सुरेंद्र मंडल का दस वर्षीय पुत्र शिवम कुमार था. बताया जाता है कि वह विसर्जन जुलूस से वापस आ लौट रहा था. शिवम शांति निकेतन प्राइवेट स्कूल सिमरबनी का छात्र था. घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शांति निकेतन विद्यालय के बच्चे चार-पांच ट्रैक्टर पर सवार होकर प्रतिमा विर्सजन के लिए गये थे. विसर्जन के बाद शिवम ट्रैक्टर से लौट रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर से गिर गया.
ट्रेक्टर से गिरने से उसके सिर में चोट लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मुखिया विजय सिंह यादव ने घटना पर दुख प्रकट किया है. इधर, भरगामा थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद सूचना मिलने पर सिमरबनी स्थित मृतक के घर गये और मामले की जानकारी ली. वे मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने का प्रयास किया. लेकिन परिजनों ने शव को देने से इनकार कर दिया.