23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर लौटी ठंड, शहर व गांव की रुकी रफ्तार

अररिया : जिले में सर्द हवाओं ने अपना रुख एक बार फिर मोड़ लिया है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड के साथ मंगलवार को पूरा दिन कोहरे की घनी चादर से ढंका रहा. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक के साथ लोगों की दिनचर्या पर भी ठंड ने अचानक ही ब्रेक लगा दिया. जिले […]

अररिया : जिले में सर्द हवाओं ने अपना रुख एक बार फिर मोड़ लिया है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड के साथ मंगलवार को पूरा दिन कोहरे की घनी चादर से ढंका रहा. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक के साथ लोगों की दिनचर्या पर भी ठंड ने अचानक ही ब्रेक लगा दिया. जिले में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अचानक लौटी ठंड ने वसंत पंचमी के आगमन को फीका कर दिया है. लेकिन सरस्वती पूजा के आयोजकों पर कोई खास असर नहीं दिख रहा है.

छात्रों व सरस्वती पूजा के आयोजकों के अलावा आम लोगों की आवाजाही सड़कों पर कम ही देखने की मिली. एक बार फिर से लोग अलाव का सहारा लेते दिखे. इधर, कुछ दिनों से तापमान में आयी वृद्धि के बाद अधिकांश लोगों ने अपने गर्म कपड़ों को कम करना शुरू कर दिया था. लेकिन अचानक से लौट आयी सर्दी ने लोगों को एक बार फिर गर्म कपड़ों को निकालने के लिए मजबूर कर दिया. इधर प्रतिनिधि सिमराहा के अनुसार सिमराहा थाना क्षेत्र में अचानक लौटे भीषण ठंड के बाद लोगों की दिनचर्या थम सी गयी है. लोगों अपने घरों से कम ही निकले. बुजुर्ग, महिला व बच्चे अलाव का सहारा लेते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें