36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुष्ठ रोगियों के प्रति रखें स्नेह का भाव

कुष्ठ उन्मूलन Â जिप अध्यक्ष ने दिलायी शपथ महात्मा गांधी कुष्ठ रोगियों के प्रति रखते थे सेवा भाव कुष्ठ मुक्त जिला व राज्य बनाने का लिया संकल्प अररिया : महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के मौके पर सोमवार से जिले में शुरू हुए स्पर्श अभियान के तहत कुष्ठ उन्मूलन पखवारा शुरू किया गया. जिला स्वास्थ्य […]

कुष्ठ उन्मूलन Â जिप अध्यक्ष ने दिलायी शपथ

महात्मा गांधी कुष्ठ रोगियों के प्रति रखते थे सेवा भाव
कुष्ठ मुक्त जिला व राज्य बनाने का लिया संकल्प
अररिया : महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के मौके पर सोमवार से जिले में शुरू हुए स्पर्श अभियान के तहत कुष्ठ उन्मूलन पखवारा शुरू किया गया. जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा शुरू किये गये अभियान का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष सह एनआरएचएम के अध्यक्ष आफताब अजीम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलवा कर किया. सदर अस्पताल परिसर में आयोजित समारोह के दौरान जिप अध्यक्ष व विभागीय अधिकारियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. इस मौके पर सीएस डा एनके ओझा द्वारा पढ़े गये संदेश में कहा गया कि महात्मा गांधी कुष्ठ रोगियों के प्रति स्नेह का भाव रखते थे. वे खुद पीड़ितों की सेवा करते थे. कहा गया कि समय पर इलाज करायी जाये, तो रोग पूरी तरह ठीक हो जाता है.
वरना दूसरों को संक्रमण का खतरा रहता है. अंगों में विकृति हो सकती है. लिहाजा कुष्ठ के संदेहास्पद लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कर दवा लेनी जरूरी है. जिप अध्यक्ष ने कहा कि जिले में कुष्ठ उन्मूलन के लिए प्रयास चल रहा है. अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं. धन्यवाद ज्ञापन सीडीओ डा एपी सिंह ने किया. संचालन डीपीएम रेहान अशरफ ने किया. इस मौके पर एसीएमओ डा आरएन सिंह, डीएस डा जय नारायण प्रसाद के अलावा डा जितेंद्र प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक नाजिश अहमद नियाज, जिला एड्स नियंत्रण समिति के डीपीएम अखिलेश कुमार सिंह व अब्दुल करीम व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें