36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म

पंचों ने सुलह कराने का किया था प्रयास पीड़िता पहुंची थाना, मामला दर्ज नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के खैरा पंचायत के वार्ड संख्या 16 देवीगंज गांव में शनिवार को दिन में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया. इसके बाद हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. इस मामले को ले […]

पंचों ने सुलह कराने का किया था प्रयास

पीड़िता पहुंची थाना, मामला दर्ज
नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के खैरा पंचायत के वार्ड संख्या 16 देवीगंज गांव में शनिवार को दिन में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया. इसके बाद हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. इस मामले को ले पीड़िता ने नरपतगंज थाना में आवेदन दिया. घटना के बाद लगातार दो दिनों तक पंचों ने पंचायत कर मामले को निबटाने का प्रयास किया. रविवार को भी इस मामले में पंचायत हुई. पंचों ने दुष्कर्म के बदले में आरोपित युवक को पांच बार कान पकड़ कर उठक बैठक करने की सजा दी. पंचों के फैसले से नाराज पीड़ित छात्रा ने परिजनों के साथ सोमवार को नरपतगंज थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. जानकारी अनुसार शनिवार की दोपहर पीड़िता घर के बगल स्थित नहर के समीप गोइठा लाने गयी थी.
नहर के बगल में खेत में पानी पटा रहे देवीगंज निवासी छितन बहरदार के 22 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार बहरदार ने युवती को पकड़ कर जान मारने की धमकी देकर जबरन दुष्कर्म किया. इसके बाद किसी को कहने पर भी अंजाम भुगतने की बात कही. घटना के बाद पीड़ित युवती ने घर पहुंच कर घटना की आपबीती परिजनों को सुनायी, तो परिजन आग बबूला हो गये. न्याय की गुहार के लिए थाना आने लगी. लेकिन स्थानीय पंचों ने रोक कर पंचायती कर मामला सुलह का बात कहते हुए रोक दिया. इतना ही नहीं रविवार को इस मामले को लेकर पंचायत हुई. पंचायती के दौरान पंचों ने दुष्कर्म के बदले सजा में भरी पंचायती में पांच बार कान पकड़ कर उठक-बैठक कर मामला सुलह होने की बात कही. पंचों के इस कारनामे से तंग आकर सोमवार की सुबह पीड़िता नरपतगंज थाना पहुंची, जहां थानाध्यक्ष अमित कुमार को घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके बाद आरोपित युवक पर मामला दर्ज करने का आवेदन दिया है. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पीड़िता युवती के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पीड़िता युवती को मेडिकल जांच के लिए अररिया भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें