27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक करोड़ 32 लाख के बजट को िमली स्वीकृति

शासी निकाय की बैठक में हुई डीआरडीए योजनाओं की समीक्षा बन रही है प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों की सूची लाभ से वंचित पात्र परिवारों की समस्या का हो निदान आवास योजना में पूर्व जैसी गड़बड़ियां न दोहरायी जाये अररिया : सोमवार को डीआरडीए की शासी निकाय की बैठक में इंदिरा आवास व प्रधानमंत्री आवास […]

शासी निकाय की बैठक में हुई डीआरडीए योजनाओं की समीक्षा

बन रही है प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों की सूची
लाभ से वंचित पात्र परिवारों की समस्या का हो निदान
आवास योजना में पूर्व जैसी गड़बड़ियां न दोहरायी जाये
अररिया : सोमवार को डीआरडीए की शासी निकाय की बैठक में इंदिरा आवास व प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम में विधायक मंचन केसरी व जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम ने कहा कि लाभुकों के चयन व राशि विमुक्त करने में बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि पूर्व के वर्षों जैसी गड़बड़ियां फिर दोहरायी जाये. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की जानकारी देते हुए डीआरडीए निदेशक शंभु कुमार ने बताया कि एसइसीसी सर्वे के आधार पर जिले के 213 पंचायतों के लिए लाभुकों की सूची तैयार कर ली गयी है. निदेशक द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार केवल पांच पंचायतों की सूची तकनीकी कारणों से लंबित है. 213 पंचायतों की सूची ग्राम सभा से भी पारित हो चुकी है. बताया गया कि इस मामले में दावा आपत्ति का निष्पादन जिला स्तरीय कमेटी करेगी. इसी क्रम में जिप अध्यक्ष ने कहा कि लाभ से वंचित पात्र लोगों का दावा आवेदन लेने में आना कानी न हो.
बताया गया कि मनरेगा के विभिन्न योजनाओं के तहत चालू वित्तीय वर्ष में ली गयी छह हजार 342 योजनाओं में से केवल 52 योजनाएं पूरी की गयी हैं. लगभग 14 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है. बैठक के दौरान जीविका के तहत गठित समूहों व उनसे जुड़ी आर्थिक गतिविधियों की जानकारी भी दी गयी.
इसी क्रम में जिप अध्यक्ष ने जीविका के प्रतिनिधि से जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने में जागरूक्ता अभियान में आवश्यक सहयोग का निर्देश दिया. बैठक में डीआरडीए में कार्यरत कर्मी मो इरशाद, वाजुद्दीन, प्रकाश ठाकुर, नौमान व चालक विरेंद्र पासवान के मानदेय बढ़ाने पर भी सहमति बनी. साथ ही तय पाया कि डीआरडीए के दो पुराने वाहनों की नीलामी की जाये, व डीडीसी के लिए नये वाहन के क्रय की प्रक्रिया शुरू की जाये. डीआरडीए सभा भवन में हुई बैठक में कुछ संशोधनों के साथ वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए डीआरडीए का लगभग एक करोड़ 32 लाख का प्रशासनिक बजट का भी अनुमोदन कर दिया गया. मौके पर डीडीसी आमोद कुमार शरण, जिला शिक्षा पदाधिकारी फैयाजुर्रहमान, एलडीएम आरएस मुंडा, एडीबी के शाखा प्रबंधक एके पाठक के अलावा रजी अहमद, रेशम लाल पासवान, सहायक निदेशक अभय कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा फिरोज आलम, डीपीओ मनोज कुमार, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार के अलावा अजाविनी व यूबीजीबी के अधिकारी व एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें