एसडीओ, कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य जन प्रतिनिधियों ने मामले को सुलझाया
Advertisement
मंदिर के पुनर्निर्माण के आश्वासन पर मिली मंदिर हटाने की सहमति
एसडीओ, कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य जन प्रतिनिधियों ने मामले को सुलझाया अररिया : एनएच 327 ई के निर्माण के दायरे में आ रहे कोसी कॉलोनी बजरंग बली मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए एनएच के पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को आश्वासन दिया गया. ज्ञात हो कि बहुत लंबे समय से अवस्थित बजरंगबली मंदिर एनएच 327 ई के […]
अररिया : एनएच 327 ई के निर्माण के दायरे में आ रहे कोसी कॉलोनी बजरंग बली मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए एनएच के पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को आश्वासन दिया गया. ज्ञात हो कि बहुत लंबे समय से अवस्थित बजरंगबली मंदिर एनएच 327 ई के निर्माण के दायरे में आ रहा है. मंदिर को किस प्रकार से हटाया जाये, जिससे सड़क का निर्माण पूरा हो साथ ही इस प्रकार के कार्य से किसी की भी धार्मिक भावना आहत नहीं हो. इस बात को लेकर एसडीओ संजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार, उप मुख्य पार्षद गौतम साह, उप प्रमुख अब्दुल हन्नान, मंदिर कमेटी के सदस्य पवन वाहेती, नगर पार्षद रितेश कुमार राय,
मो इम्तियाज आलम, सुमित कुमार, लाल बाबू व मंदिर के पूजारी सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में इस मुद्दे पर आम सहमति बनाने का प्रयास किया गया. मंदिर टूटने के बाद इसका पुनर्निर्माण हो इस लेकर अंतत: आम सहमति बनी. एसडीओ संजय कुमार व एनएच के सहायक अभियंता अशोक कुमार के बीच इस बात को चली लंबी बातचीत के बाद सहायक अभियंता श्री कुमार ने दो दिनों का समय लेते हुए वरीय पदाधिकारी से बात कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया.
सहायक अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि कुल साढ़े 22 मीटर सड़क का निर्माण किया जाना है. इसमें सड़क के दोनों तरफ सवा दो मीटर नाला व सर्विस रोड की चौड़ाई भी चार मीटर होगी, जबकि दस मीटर चौड़े मुख्य सड़क का निर्माण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement