डूडा से हस्तांतरित लगभग चार करोड़ रुपये की राशि से नगर निकाय में सड़कों को निर्माण कराया जायेगा. इससे पहले सीएम के सात निश्चय में शामिल गली-नाली का पक्कीकरण होना था.
Advertisement
राशि से बनेंगी नप की सड़कें निर्णय. डूडा से 3 करोड़ 2 लाख 90 हजार हुआ हस्तांतरित
डूडा से हस्तांतरित लगभग चार करोड़ रुपये की राशि से नगर निकाय में सड़कों को निर्माण कराया जायेगा. इससे पहले सीएम के सात निश्चय में शामिल गली-नाली का पक्कीकरण होना था. अररिया : मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल गली नाली पक्कीकरण योजना में डूडा के पास बची लगभग चार करोड़ रुपये की राशि नगर […]
अररिया : मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल गली नाली पक्कीकरण योजना में डूडा के पास बची लगभग चार करोड़ रुपये की राशि नगर निकाय के माध्यम से खर्च होनी है. इसके हस्तांतरण को लेकर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद द्वारा ज्ञापांक 7867 दिनांक 25 अक्तूबर जारी कर डीएम सह जिला शहरी विकास अभिकरण के अध्यक्ष को निर्देश जारी किया गया था. जानकारी अनुसार जिले के तीन नगर निकायों को तीन करोड़ दो लाख 90 हजार रुपये की राशि डूडा द्वारा हस्तांतरित तो की गयी है,
लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब यह राशि गली नाली योजना में खर्च नहीं होकर नप क्षेत्र के सड़क या अन्य निर्माण में खर्च की जायेगी. बताया तो यह भी जा रहा है कि संबंधित राशि को हस्तांतरित करने से पहले ही सड़क निर्माण कराये जाने का प्राक्कलन भी नगर विकास विभाग द्वारा मंगाया गया है. निर्देश के आलोक में नप द्वारा योजना का चयन कर अग्रतर कार्रवाई के लिए प्राक्कलन तैयार कर विभाग को भेज दिया गया है.
अररिया नप में बनेगी 3100 फीट सड़क
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अररिया नगर परिषद को 1.26 करोड़, फारबिसगंज नगर परिषद को 1.40 करोड़ व जोगबनी नगर पंचायत को 69 लाख रुपये डूडा द्वारा हस्तांतरित किया गया है. हालांकि अररिया नप भेजी गयी राशि से संतुष्ट नहीं है. नप के मुख्य पार्षद की मानें तो आबादी के मुताबिक अररिया नप को मिली राशि कम है. इधर अररिया नप द्वारा इस राशि से जिस योजना का चयन किया गया है. उसमें अररिया कॉलेज के बगल से राम हाउस होते हुए एपीएस स्कूल जाने वाली सड़क शामिल है. कनीय अभियंता प्रशांत कुमार से मिली जानकारी के अनुसार 1.26 करोड़ की राशि से 3100 फिट सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इधर फारबिसगंज नगर परिषद द्वारा चयन किये गये योजना का प्राक्कलन तकरीबन 1.70 करोड़ रुपये का है, लेकिन उसे अभी 1.40 करोड़ रुपये ही हस्तांतरित किया गया है.
कहती हैं मुख्य पार्षद
आबादी के अनुसार अररिया नप को कम राशि मिली है. पहले डूडा द्वारा दी गयी राशि से पक्की गली नाली योजना में खर्च किया जाने का निर्देश विभाग को मिला था, लेकिन राशि हस्तांतरित करने से पहले ही विभाग द्वारा प्राक्कलन की मांग की गयी. इसके बाद सड़क निर्माण के लिए प्राक्कलन के मुताबिक राशि का हस्तांतरण किया गया है.
अफसाना प्रवीण, मुख्य पार्षद, नप अररिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement