36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ शराबी गिरफ्तार, भेजा जेल तीन अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने की कार्रवाई

अररिया : अररिया नगर थाना पुलिस ने शनिवार की संध्या गश्ती के दौरान रानीगंज बस पड़ाव के पास से तीन शराबियों को हिरासत में लिया. सूचना मिली थी कि तीनों शराब पीकर उत्पात मचा रहे हैं. हिरासत में लिये गये तीनों आरोपितों की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी, जहां चिकित्सकों ने तीनों के […]

अररिया : अररिया नगर थाना पुलिस ने शनिवार की संध्या गश्ती के दौरान रानीगंज बस पड़ाव के पास से तीन शराबियों को हिरासत में लिया. सूचना मिली थी कि तीनों शराब पीकर उत्पात मचा रहे हैं. हिरासत में लिये गये तीनों आरोपितों की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी, जहां चिकित्सकों ने तीनों के शराब पीने की पुष्टि की. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. जेल भेजे गये आरोपितों में पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के डिम्हिया निवासी 45 वर्षीय गणेश ऋषिदेव, 25 वर्षीय क्यूम मुसलमान व नगर थाना क्षेत्र के ओमनगर वार्ड संख्या आठ निवासी रवि कुमार महतो है.

कुर्साकांटा प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर वार्ड संख्या 13 से शनिवार को संध्या गश्ती के दौरान कुर्साकांटा पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो पियक्कड़ को गिरफ्तार कर थाना लाया, जहां से जांच के लिए पीएचसी कुर्साकांटा जांच के लिए भेजा गया. जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद गिरफ्तार बुरहु सादा पिता स्व सिंहेश्वर सादा व रामप्रसाद सादा पिता स्व गुलाब सादा के विरुद्ध कांड संख्या 06/17 दर्ज करते हुए रविवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया.
सिमराहा प्रतिनिधि के अनुसार, सिमराहा थाना पुलिस ने शनिवार शाम गश्ती के दौरान नशे की हालत में हंगामा कर रहे तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया. सिमराहा थानाध्यक्ष औम प्रकाश ने बताया कि सूचना मिली की हलहलिया पंचायत के ग्यानी चौक पर अरुण यादव, रेनू यादव एवं बुद्धदेब ॠषिदेव शराब पीकर हंगामा कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों काे मेडिकल जांच करा कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें