Advertisement
छोटे वादों को निबटा कर आपसी सौहार्द को बढ़ाना लोक अदालत का मकसद
चलंत लोक अदालत में 98 वादों का हुआ निबटारा अररिया प्रखंड में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर अररिया : अररिया प्रखंड व अंचल कार्यालय के अलावा रानीगंज अंचल व अररिया अनुमंडल से जुड़े सुलहनीय वादों के निबटारे के लिए शुक्रवार को प्रखंड सभागार में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. […]
चलंत लोक अदालत में 98 वादों का हुआ निबटारा
अररिया प्रखंड में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर
अररिया : अररिया प्रखंड व अंचल कार्यालय के अलावा रानीगंज अंचल व अररिया अनुमंडल से जुड़े सुलहनीय वादों के निबटारे के लिए शुक्रवार को प्रखंड सभागार में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. लोक अदालत में अररिया अंचल के दाखिल-खारिज से जुड़े 57 वादों का निष्पादन किया गया. रानीगंज अंचल के दाखिल-खारिज से जुड़े 20 मामलों का निबटारा लोक अदालत में किया गया. इसके अलावा धारा 107 के तहत अररिया अनुमंडल के 21 वादों का निष्पादन भी इस दौरान हो सका. बीडीओ रतन कुमार दास की
अध्यक्षता में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए प्राधिकार के न्यायिक सदस्य डीपी केशरी ने कहा कि लोक अदालत का मकसद छोटे-मोटे वादों का निबटारा कर आपसी सौहार्द को बढ़ावा देना है. उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अमरेंद्र आर्या ने कहा कि चलंत लोक अदालत हमें शांतिपूर्ण जीने का पैगाम देता है. यह हमें घरेलू विवादों से दूर रहने के लिए प्रेरित करता है. बालसा के अजय कुमार ने कहा कि देश के न्यायालयों में लंबित वादों की संख्या 25 लाख के करीब है. इसलिए प्राधिकार लोगों को नि:शुल्क विधिक सहायता मुहैया करा रहा है, ताकि न्यायालय पर से लंबित वादों के बोझ को कुछ कम किया जा सके. मौके को संबोधित करते हुए बीडीओ रतन कुमार ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों से पंचायत स्तर पर पंचायती के जरिये छोटे मोटे वादों के निपटारे को बढ़ावा देने की बात कही.
मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र शर्मा, जिला विधिक सेवा के सलाहकार संजय कुमार, शेखर कुमार, कमलेश कुमार सिंह, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष आसिफुर्रहमान, प्रखंड सरपंच संघ अध्यक्ष अरूण कुमार, मुखिया वसीकुर्रहमान, मो रईस, सरपंच रूपा कुमारी अलावा कई जन प्रतिनिधि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement