अररिया : जिले भर में जारी भीषण शीतलहर के कारण आम लोगों को हो रही असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद वार्ड संख्या 23 की पार्षद अनुराधा देवी ने नप प्रशासन से शहर के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव के इंतजाम की मांग की है. वार्ड पार्षद ने वार्ड सहित शहर के कई सार्वजनिक स्थलों की सूची नप प्रशासन को उपलब्ध कराते हुए ठंड के कारण लोगों को हो रही असुविधा से निजात दिलाने के लिए अलाव के इंतजाम की मांग की है. नप के कार्यपालक पदाधिकारी को दिये आवेदन में अनुराधा देवी ने वार्ड के काली मंदिर चौक,
व्यवहार न्यायालय, बीड़ी पट्टी, गुदरी बाजार महावीर मंदिर चौक व अन्य जगहों पर अलाव जलाने की मांग की है. इसी तरह वार्ड पार्षद द्वारा शहर के सार्वजनिक स्थलों के उपलब्ध कराये गये सूची में शहर के महादेव चौक, बस स्टैंड, गोढ़ी चौक, आजाद एकेडमी मोड़, समाहरणालय परिसर, टॉउन हॉल, माता स्थल सहित अन्य जगहों के नाम शामिल हैं.