जोकीहाट : थाना क्षेत्र के सिंगारमोहनी घाट के समीप रविवार को ट्रैक्टर व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की दब कर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बाइक सवार कुर्सेल मदरसा से अपने घर कुढ़िया जा रहा था. विपरीत दिशा से मटियारी से उठा की और जा रहे ट्रैक्टर की आपस में आमने-सामने की भिड़त हो गयी. इस क्रम में जहां बाइक सवार ट्रैक्टर में ठोकर लगने के बाद दूर जा गिरा व गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक खुदादोस्त मटियारी निवासी ट्रैक्टर के पलट जाने के कारण उसके नीचे दब गया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर घायल शिक्षक पलासी प्रखंड के कुम्हिया गांव का मंजूर आलम बताया जा रहा है, जिसका इलाज रेफरल अस्पताल जोकीहाट में चल रहा है. घटना की सूचना थाना को नही दी गयी है.
Advertisement
दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत, शिक्षक घायल
जोकीहाट : थाना क्षेत्र के सिंगारमोहनी घाट के समीप रविवार को ट्रैक्टर व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की दब कर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बाइक सवार कुर्सेल मदरसा से अपने घर कुढ़िया जा रहा था. विपरीत दिशा से मटियारी से उठा की और जा रहे ट्रैक्टर की आपस में […]
सामने आये फरजी लाभुक
सत्यापन Â सिर्फ नप क्षेत्र में िमले 29 हजार 825 फरजी लाभुक
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत राशन कार्ड के सत्यापन को लेकर विभागीय आदेश के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा राशन कार्ड के सत्यापन का आदेश निर्गत किया गया था. उनके द्वारा पत्रांक 589 दिनांक 16 अगस्त को नगर परिषद अररिया कार्यालय को भी नप क्षेत्र के लाभुकों को आवंटित राशन कार्ड के सत्यापन का दायित्व सौंप गया था, जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत राशन कार्ड का सत्यापन, संग्रहण से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाये. नप कार्यालय को इस प्रतिवेदन को 20 अगस्त 2016 तक ही उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन प्रतिवेदन को ससमय जमा नहीं कराया जा सका. क्योंकि सर्वे के क्रम में ही बेनामी कार्डधारियों के नाम सामने आने लगे. जानकारी अनुसार नप द्वारा दिये गये लक्ष्य के अनुसार के 71 प्रतिशत सर्वे का संबंधित प्रतिवेदन 17 नवंबर 16 को जिला आपूर्ति कार्यालय को समर्पित किया गया. प्रभात खबर के पड़ताल के क्रम में दिये गये सर्वे रिपोर्ट के आधार पर यह बात सामने आयी कि 29 हजार 825 लाभुक राष्ट्रीय खाद्य योजना के तहत पीएचएच, अंत्योदय का फर्जी तरीके से लाभ उठा रहा हैं.
वास्तविक लाभुक 1,02,740, राशनकार्ड धारी 1,32,565
एसइसीसी डाटा के अंतिम प्रकाशन के पश्चात कराये गये सत्यापन पर अगर गौर किया जाये तो नप क्षेत्र में पूर्व में पीएचएच व अंत्योदय के तहत एक लाख 32 हजार 565 लाभुकों को लाभ दिया जा रहा था. जबकि इतने ही परिवारों के सर्वे के पश्चात यह बात सामने आयी कि इनमें से एक लाख दो हजार 740 परिवार ही वास्तविक रूप से इस योजना के लाभ लेने के हकदार हैं. अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार 29 हजार 825 लाभुक वर्ष 2013 से ही इन योजनाओं का फर्जी तरीके से लाभ उठा रहे थे. लेकिन वे लाभुक हैं ही नहीं तो फिर इनके बदले किन बिचौलियों को इस प्रकार का लाभ प्राप्त हो रहा था. यह जिला प्रशासन के लिए जांच का विषय है. जब सिर्फ जिला मुख्यालय स्थित 29 वार्डों के नप क्षेत्र में फर्जीवाड़ा का काम चल रहा था. तो यह आकलन सहज ही लगाया जा सकता है कि जिले के 218 पंचायत में कितने बेनामी कार्डधारी लाभुक होंगे, जो सरकार के महत्वपूर्ण योजना राष्ट्रीय खाद्य योजना के तहत गरीबों के थाली का भोजन डकार रहे थे.
कहते हैं अनुमंडल पदाधिकारी
इधर इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सत्यापन के बाद कथित रूप से फर्जी लाभुकों की सूची के अवलोकन के बाद रिकार्ड खोल कर उन्हें नोटिस भेजा जायेगा. सुनवाई के बाद आवश्यकता अनुसार नाम हटा दिया जायेगा.
अररिया : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत राशन कार्ड के सत्यापन को लेकर विभागीय आदेश के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा राशन कार्ड के सत्यापन का आदेश निर्गत किया गया था. उनके द्वारा पत्रांक 589 दिनांक 16 अगस्त को नगर परिषद अररिया कार्यालय को भी नप क्षेत्र के लाभुकों को आवंटित राशन कार्ड के सत्यापन का दायित्व सौंप गया था, जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत राशन कार्ड का सत्यापन, संग्रहण से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाये. नप कार्यालय को इस प्रतिवेदन को 20 अगस्त 2016 तक ही उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन प्रतिवेदन को ससमय जमा नहीं कराया जा सका. क्योंकि सर्वे के क्रम में ही बेनामी कार्डधारियों के नाम सामने आने लगे. जानकारी अनुसार नप द्वारा दिये गये लक्ष्य के अनुसार के 71 प्रतिशत सर्वे का संबंधित प्रतिवेदन 17 नवंबर 16 को जिला आपूर्ति कार्यालय को समर्पित किया गया. प्रभात खबर के पड़ताल के क्रम में दिये गये सर्वे रिपोर्ट के आधार पर यह बात सामने आयी कि 29 हजार 825 लाभुक राष्ट्रीय खाद्य योजना के तहत पीएचएच, अंत्योदय का फर्जी तरीके से लाभ उठा रहा हैं.
वास्तविक लाभुक 1,02,740, राशनकार्ड धारी 1,32,565
एसइसीसी डाटा के अंतिम प्रकाशन के पश्चात कराये गये सत्यापन पर अगर गौर किया जाये तो नप क्षेत्र में पूर्व में पीएचएच व अंत्योदय के तहत एक लाख 32 हजार 565 लाभुकों को लाभ दिया जा रहा था. जबकि इतने ही परिवारों के सर्वे के पश्चात यह बात सामने आयी कि इनमें से एक लाख दो हजार 740 परिवार ही वास्तविक रूप से इस योजना के लाभ लेने के हकदार हैं. अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार 29 हजार 825 लाभुक वर्ष 2013 से ही इन योजनाओं का फर्जी तरीके से लाभ उठा रहे थे. लेकिन वे लाभुक हैं ही नहीं तो फिर इनके बदले किन बिचौलियों को इस प्रकार का लाभ प्राप्त हो रहा था. यह जिला प्रशासन के लिए जांच का विषय है. जब सिर्फ जिला मुख्यालय स्थित 29 वार्डों के नप क्षेत्र में फर्जीवाड़ा का काम चल रहा था. तो यह आकलन सहज ही लगाया जा सकता है कि जिले के 218 पंचायत में कितने बेनामी कार्डधारी लाभुक होंगे, जो सरकार के महत्वपूर्ण योजना राष्ट्रीय खाद्य योजना के तहत गरीबों के थाली का भोजन डकार रहे थे.
कहते हैं अनुमंडल पदाधिकारी
इधर इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सत्यापन के बाद कथित रूप से फर्जी लाभुकों की सूची के अवलोकन के बाद रिकार्ड खोल कर उन्हें नोटिस भेजा जायेगा. सुनवाई के बाद आवश्यकता अनुसार नाम हटा दिया जायेगा.
सर्वे रिपोर्ट से सामने आ रहे हैं आंकड़े
राशन कार्ड की संख्या लाभुकों की संख्या
पीएचएच अंत्योदय कुल पीएचएच अंत्योदय कुल
22,788 2,617 25,395 12,11,81 11,384 1,32,565
सत्यापन का समेकित प्रतिवेदन
राशन कार्ड की संख्या लाभुकों की संख्या
पीएचएच अंत्योदय कुल पीएचएच अंत्योदय कुल
18,269 1,913 20,182 94,447 8,293 1,02,740
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement