17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका से सीधा संवाद करेंगे सीएम

अररिया : बिहार में पूर्णरुपेण शराबबंदी के नौ माह बाद पहली बार बिहार के सीएम नीतीश कुमार नेपाल के सीमा पर स्थित अररिया के दौरे पर बुधवार को पहुंच रहे हैं. इसलिए जाहिर सी बात है उनकी चेतना सभा में शराब बंदी का मुद्दा भी रहेगा. जिले में चल रहे मद्य निषेध अभियान पर भी […]

अररिया : बिहार में पूर्णरुपेण शराबबंदी के नौ माह बाद पहली बार बिहार के सीएम नीतीश कुमार नेपाल के सीमा पर स्थित अररिया के दौरे पर बुधवार को पहुंच रहे हैं. इसलिए जाहिर सी बात है उनकी चेतना सभा में शराब बंदी का मुद्दा भी रहेगा. जिले में चल रहे मद्य निषेध अभियान पर भी वे जिले के जनता का रुख देखना चाहेंगे.
साथ ही इसके फीड बैक भी वे जानना चाहेंगे. इसके लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों से पांच हजार जीविका दीदी को सभा स्थल पर लाने का निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा जिला प्रशासन को सौंपा गया है. प्रशासन द्वारा भी इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. परियोजना प्रबंधक राज्य कार्यालय राजीव कुमार से मिली जानकारी के अनुसार चेतना सभा के माध्यम से मुख्यमंत्री जिले के सभी नौ प्रखंडों के 5000 हजार जीविका दीदी से सीधा संवाद करेंगे. सीएम उनसे शराबबंदी के बाद की स्थिति पर फीड बैक लेंगे.
इसके बाद विद्यालयवार किये गये अनुश्रवण की भी समीक्षा करेंगे. श्री कुमार ने बताया कि जीविका दीदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा मुख्यमंत्री करेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्र ही नहीं राज्य सरकार की भी यह मंशा है कि वर्ष 2019 तक पूरा राज्य खुले में शौच से मुक्त हो. इसके लिए मुख्यमंत्री लोहिया बिहार मिशन की भी समीक्षा जीविका कर्मी से करेंगे. उन्होंने बताया कि लौहिया स्वच्छ बिहार मिशन में जीविका दीदी उत्प्रेरक का काम करती हैं.
इधर प्रशासनिक स्तर पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जीविका कर्मी को चेतना सभा स्थल पर लाने के लिए एक सौ छोटी बड़ी गाड़ियों की भी व्यवस्था की गयी है.
रामपुर कोदरकट्टी पंचायत में महिला ग्राम संगठन के साथ करेंगे सीधा संवाद
मुख्यमंत्री रामपुर कोदरकट्टी पंचायत में महादलित समुदाय, घर-घर नल का जल के अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे. परियोजना प्रबंधक राजीव कुमार से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर कोदरकट्टी पंचायत में सीएम रामायण जीविका महिला ग्राम संगठन के एक सौ मेंबर के साथ सीधी बातचीत करेंगे. उन्होंने बताया कि इस बात चीत में शराब बंदी, घर-घर नल का जल, बिजली आपूर्ति, लौहिया स्वच्छ बिहार मिशन के तहत खुले से शौच मुक्त अभियान भी शामिल होगा. पूछे जाने पर परियोजना निदेशक ने बताया कि रामपुर कोदरकट्टी में अब तक 90 प्रतिशत घरों को खुले से शौच मुक्त कर दिया गया है.
प्रशासनिक अधिकारियों के लिए तीर्थस्थल बना रामपुर कोदरकट्टी पंचायत : निश्चय यात्रा के क्रम में प्रखंड के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है.
तैयारियों का जायजा लेने के साथ-साथ इसमें कोई त्रुटि शेष न रह जाये इसके लिए मंगलवार को रामपुर कोदरकट्टी पंचायत दिन भर प्रशासनिक अधिकारियों के लिए तीर्थस्थल बना रहा. सुबह से देर शाम तक अधिकारियों के वाहन पंचायत के विभिन्न सड़कों की धूल उड़ाते देखे गये. पंचायत में चल रही तैयारी और मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर उनके ठहराव और पंचायत भ्रमण के कार्यक्रम की सफलता को लेकर तैयारियों का दौर देर शाम तक चलता रहा.
ऐसे में पंचायत के वार्ड संख्या 12 स्थित महादलित टोला अधिकारी व आम लोगों के आकर्षण के केंद्र में तब्दील रहा. दरअसल, मुख्यमंत्री द्वारा इसी वार्ड में सात निश्चयों के तहत किये गये कार्यों की प्रमुखता से जायजा लेने की बातें सामने आ रही है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पंचायत के विकास कार्यों पर प्रशासन ने दिल खोल कर खर्च किया है. जानकारी मुताबिक पंचायत के वार्ड संख्या 12 के आसपास के क्षेत्रों में ही प्रखंड मनरेगा कार्यालय के तहत पांच योजनाओं को पूर्ण करने की कवायद की जा रही है.
इसके तहत जामुन दास के घर से बहादुर ऋषिदेव के घर तक तीन लाख 40 हजार 500 की लागत से बनने 600 मीटर पीसीसी सड़क, विजय ऋषिदेव के घर से मनायी ऋषिदेव के घर होकर उमानंद ऋषिदेव सदानदं ऋषिदेव और उमानंद ऋषिदेव के घर से विशेश्वर ऋषिदेव के घर तक चार लाख 25 हजार 500 की लागत से बनने वाली नौ सौ मीटर पीसीसी सड़क, अलताफ के घर से विजय ऋषिदेव के घर तक पांच लाख 52 हजार की लागत से बनने वाली 1300 फीट शामिल हैं.
इतना ही नहीं वार्ड संख्या 12 महादलित टोला में ही नाली युक्त सड़क के निर्माण पर प्रखंड प्रशासन द्वारा 14 वित्त से छह लाख एक हजार 800 की लागत से नाला का निमार्ण कराया जा रहा है. इसके अलावा पंचायत और खास तौर पर वार्ड संख्या 12 स्थित महादलित टोला के सभी घरों में शौचालय उपलब्ध कराने, हर घर विद्युत कनेक्शन और नल का जल उपलब्ध कराने के पीछे भी प्रशासन कोई कसर छोड़ता नहीं दिख रहा है.
नप क्षेत्र में मुख्यमंत्री की सात में तीन योजनाओं का कागजों पर ही हो रहा है क्रियान्वयन
शौचालय निर्माण के लिए 390 लाभुक को ही मिली है प्रथम किस्त की राशि
मुख्यमंत्री गली नाली व नल जल योजना के तहत नहीं हो पाया कार्य आरंभ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें