अररिया : निश्चय यात्रा के लिए रामपुर कोदरकट्टी पंचायत ही नहीं बल्कि हर उस मार्ग को चकाचक करने पर प्रशासन ने खास ध्यान रखा है जिधर से सीएम नीतीश कुमार का काफिला गुजरेगा. पंचायत जाने वाले रास्ते पर जगह जगह तोरण द्वार बनाये गये है. ये द्वारा मुख्य रूप से जिप अध्यक्ष सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधयों द्वारा लगाये गये हैं.
Advertisement
हर उस जगह को चमकाया गया है जहां से गुजरेगा सीएम का काफिला
अररिया : निश्चय यात्रा के लिए रामपुर कोदरकट्टी पंचायत ही नहीं बल्कि हर उस मार्ग को चकाचक करने पर प्रशासन ने खास ध्यान रखा है जिधर से सीएम नीतीश कुमार का काफिला गुजरेगा. पंचायत जाने वाले रास्ते पर जगह जगह तोरण द्वार बनाये गये है. ये द्वारा मुख्य रूप से जिप अध्यक्ष सहित अन्य पंचायत […]
मुसहरी चौक से पंचायत जाने वाली सड़क के दोनों तरफ वृक्षारोपन किया गया है. स्कूलों व अन्य भवनों की दीवारों पर शराब बंदी से लेकर शिक्षा संबंधी तरह तरह के नारे लिखे गये हैं. यहां तक कि पंचायत में बन रहे हेलीपैड तक जाने वाली सड़क पर बने सभी स्पीड ब्रेकर तोड़ का सड़क को समतल कर दिया गया है. मार्ग के आस पास के सभी स्कूल व अन्य सरकारी भवन की रंगाई पोताई कर दी गयी है.
यही हाल शहर से अररिया प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क का भी हो चुका है. मंगलवार को स्टेशन रोड की साफ सफाइ होते देखी गयी. वहीं प्रखंड परिसर में डीआरसी कार्यालय को भी बिल्कुल नया लुक दिया जा चुका है.
पिछले दो तीन दिनों में ही न केवल फूलों का खूबसूरत बगीचा बनाया जा चुका है. बल्कि बगीचे में खिले हुए फूल भी दिखने लगे हैं. कार्यालय के सामने की सड़क किनारे पेड़ भी लग चुके है. प्रखंड व अंचल कार्यालय के सामने की खाली जगह पर मंगलवार को मिट्टी भराई का काम होता रहा.
सीएम नीतीश कुमार हैं विकास पुरूष, डीलरों की समस्याओं पर दें ध्यान : मंगलवार को आयोजित जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसियेशन की बैठक में जहां राज्य में संचालित विकास कार्यों की सराहना करते हुए सीएम नीतीश कुमार को विकास पुरूष बताया. वहीं संघ के सदस्य डीलरों ने कहा कि डीलरों को सरकारी सेवक का दर्जा देने के साथ साथ संघ की अन्य लंबित मांगों को भी सीएम पूरा करें. ताकि वे भी राज्य के विकास का हिस्सा बन सकें.
संघ के प्रदेश अध्यक्ष मो असलम व जिलाध्यक्ष मो जमील अखतर द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक बैठक में सदस्यों ने जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की समस्याओं की अंदेखी पर दुख जताया गया. मांग की गयी कि 45 हजार डीलरों को मानवीय जीवन जीने के लिए सरकार ठोस पहल करे. सरकारी सेवक का दर्जा देने के मामले सरकार टाल मटोल न करे.
डीलरों को भी साप्ताहिक छुट्टी मिले. अनुकंपा पर अनुज्ञप्ति देने के लिए आयु सीमा समाप्त हो. साथ ही अन्य मांगें भी बैठक में सीएम से की गयी. बैठक में लक्ष्मी यादव, बिंदेश्वरी, सुंदर लाल यादव, बद्री नारायण चौधरी जियाउर रहमान, शहनाज कमल, कमलेश्वरी चौधरी रंजीत भगत उमेश साह व मदन मोहन कनौजिया सहित दर्जनों अन्य डीलर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement