17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका से नक्सली कैलाश गिरफ्तार

कटोरिया. सूइया ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में सड़क निर्माण एजेंसी के कैंप पर बमों से हमला कर लेवी की मांग करने की वारदात में शामिल एक नक्सली गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार नक्सली का नाम कैलाश यादव पिता जागेश्वर यादव ग्राम बेला थाना बेलहर बताया गया है. इस […]

कटोरिया. सूइया ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में सड़क निर्माण एजेंसी के कैंप पर बमों से हमला कर लेवी की मांग करने की वारदात में शामिल एक नक्सली गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार नक्सली का नाम कैलाश यादव पिता जागेश्वर यादव ग्राम बेला थाना बेलहर बताया गया है. इस गिरफ्तारी में एएसपी अभियान ललन कुमार पांडेय व सीआरपीएफ कमांडेंट तुलसी दास और उनकी टीम शामिल थी. गिरफ्तार नक्सली कैलाश यादव नक्सली नेपाली यादव ग्राम बेला के संगठन का सक्रिय सदस्य है. बेला गांव के ही बैजु यादव हत्याकांड में कैलाश गिरफ्तार होकर जेल गया था. आठ महीना जेल में रह कर करीब पांच महीना पहले ही बाहर आया है.

बांका से नक्सली…
पहाड़पुर कांड में पुलिस ने पहले भी इस गिरोह के दो सदस्यों को जेल भेजा है. इसमें बेला गांव का प्रकाश यादव उर्फ परना यादव पिता भुवनेश्वर यादव व घनश्याम यादव पिता मनोहर यादव शामिल हैं.
हो रही पूछताछ
नक्सली कैलाश यादव को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम बुधवार रात्रि से ही उसका पीछा कर रही थी. जबकि कैलाश भागते-छिपते रह रहा था. गुरुवार की दोपहर बांका कोर्ट के गेट पर नाटकीय ढंग से पुलिस दल ने उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. गिरफ्तार नक्सली से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.
मुंशी व मजदूरों के साथ की थी मारपीट : सूइया ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के मध्य विद्यालय में सड़क निर्माण एजेंसी लाल सूर्यपाल सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी व मजदूर सामान लेकर रहते थे. वहीं ट्रैक्टर सहित अन्य वाहनों का कैंप रहता था. गत 30 सितंबर की रात्रि करीब बीस की संख्या में पुलिस वरदी पहने सशस्त्र नक्सलियों ने कैंप पर धावा बोल कर मुंशी व मजदूरों के साथ मारपीट की थी. लेवी का भुगतान होने तक निर्माण कार्य को रोक दिया था. एक ट्रैक्टर में तीन बम मार कर उसे क्षतिग्रस्त भी कर दिया था. चालक धनंजय यादव मामूली रूप से घायल भी हुआ था. मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी मारूति नंदन तिवारी के बयान पर मामला दर्ज हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें