अररिया आरएस : अररिया-पौखरिया मार्ग के अजमतपुर के समीप एक ट्रैक्टर ने बाइक चालक को ठोकर मार दी. इससे बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जानकारी के अनुसार पौखरीया निवासी श्री प्रसाद सिंह, अनिल कुमार सिंह, सतभामा कुमार तीनों बाइक से अररिया आ रहे थे. इस क्रम में अजमतपुर के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी.
इससे बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गये. चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद सतभामा कुमारी की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया. बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मालूम हो कि घटना में घायल सतभामा कुमारी बीए पार्ट की प्रायोगिक परीक्षा में भाग लेने अपने परिजन के साथ बाइक पर सवार होकर अररिया आ रही थी. इस क्रम में वह दुर्घटना का शिकार हो गयी.